बहराइच : सड़क हादसों में युवक की मौत, पिता पुत्र समेत छह घायल
अमृत विचार, बहराइच । जिले के दरगाह, रामगांव और फखरपुर थाना क्षेत्र में सड़क हादसे हो गए। सड़क हादसों में युवक की मौत हो गई। जबकि पिता पुत्र समेत छह लोग घायल हो गए सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दरगाह थाना क्षेत्र के जौहरा गांव निवासी वीरेंद्र विक्रम (35) पुत्र दशरथ प्रसाद गांव निवासी साथी असलम अली पुत्र इदरीश के साथ भट्टे पर मजदूरी का पैसा लेने गया था। शुक्रवार सुबह बाइक से वापस गांव लौट रहा था मल्लेपुर रोड पर खंभे से बाइक टकरा गई। जिससे वीरेंद्र विक्रम की मौत हो गई, जबकि असलम अली घायल हो गया। राम गांव थाना क्षेत्र के धर्म कुंडा रायपुर गांव निवासी काशीराम अपने बेटे राजकरण के साथ बाइक से जिला मुख्यालय आ रहे थे। नानपारा बाईपास के पास चार पहिया वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे पिता-पुत्र घायल हो गए।
फखरपुर थाना क्षेत्र के उमरी गांव निवासी रजनी पत्नी ओमप्रकाश और रिक्की देवी पत्नी रामकिशन ई-रिक्शा से गजाधरपुर से अपने गांव आ रही थी। इच्छापुर गांव के पास ई रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें दोनों महिलाएं घायल हो गई। उधर मोतीपुर थाना क्षेत्र के गुण टिपरी गांव निवासी मोहम्मद इलियास पुत्र अब्बास बाइक से सब्जी मंडी नदिया जा रहा था। सेमरहना के पास चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गया। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया गया है।
दरगाह थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जाएगी।
ये भी पढ़ें - अयोध्या : रॉन्ग साइड से आ रही रोडवेज बस से टकराई पिकअप, दो की मौत, दो घायल
