लखनऊ : मकान कब्जाने की कोशिश में सास-बहू को पीटा, मामला दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

 अमृत विचार, लखनऊ । कृष्णानगर कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत मकान कब्जाने की कोशिश में दबंगो ने घर में घुस सास-बहू पर हमला कर दिया। शोर-शराब होने पर आरोपित पीड़िता को जाने से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग निकले। इसके बाद पीड़िता ने कृष्णानगर कोतवाली में लिखित शिकायत देते हुए छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

दामोदरनगर, आलमबाग निवासी श्रीदेवी ने बताया कि गत 07 जून की रात आठ बजे वह घर पर अकेली थी। इसी बीच उनके मकान के पीछे वाली दीवार से पड़ोसी आकाश घर में घुस आया। इसके बाद आरोपित ने पीछे का दरवाजा तोड़ अपने परिवारिक सदस्यों को अंदर बुला लिया। जिसके बाद आरोपितों ने घर में मौजूद पीड़िता और उसकी सास की लात-घूंसों से पिटाई कर दी।

पीड़िता का कहना है कि आरोपित मकान खाली करने का दवाब बना उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देने लगे। हालांकि, पड़ोसियों के हस्ताक्षेप पर आरोपित मौके से भाग निकले। इसके बाद पीड़िता ने कृष्णानगर कोतवाली में लिखित शिकायत देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि मामले की गहनता से जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - सफाई, बिजली, पानी समेत मूलभूत सुविधाओं में बाधा उत्पन्न हुई तो होगी कार्रवाई - चेयरमैन

संबंधित समाचार