Paris Diamond League : भारत के मुरली श्रीशंकर का धमाल, डायमंड लीग में हासिल किया तीसरा स्थान
पेरिस। लंबी कूद के शीर्ष भारतीय खिलाड़ी मुरली श्रीशंकर 8.09 मीटर की छलांग के साथ पेरिस डायमंड लीग में तीसरे स्थान रहे। उन्होंने पहली बार इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में पोडियम हासिल किया। श्रीशंकर इस एक दिवसीय प्रतियोगिता में पोडियम स्थान हासिल करने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय है। उनसे पहले ओलंपिक चैम्पियन भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा और चक्का फेंक खिलाड़ी विकास गौड़ा ही डायमंड लीग में पोडियम स्थान हासिल किये है।
राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता श्रीशंकर ने शुक्रवार रात अपने तीसरे प्रयास में दिन की सर्वश्रेष्ठ छलांग लगाई। उनका 8.09 मीटर का प्रयास मौजूदा सत्र के उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 8.18 मीटर से कम था। उन्होंने पिछले महीने यूनान में इस दूरी के साथ स्वर्ण पदक जीता था। इस 24 वर्षीय खिलाड़ी का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ 8.36 मीटर है जो पिछले साल आया था। पुरुषों की लंबी कूद स्पर्धा में प्रतियोगियों को ज्यादातर समय विपरीत दिशा से तेज हवा का सामना करना पड़ा जिससे उनका प्रदर्शन प्रभावित हुआ।
.@SreeshankarM finishes 3⃣rd at #ParisDiamondLeague2023🥳
— SAI Media (@Media_SAI) June 10, 2023
The #TOPSchemeAthlete & @SAI_Bengaluru camper produced a jump of 8.09m to finish in 🔝 3 of the Men's Long Jump Event
This is also Sreeshankar's 1⃣st ever🎖️in a Diamond League Event👏
Many congratulations on the🥉mate🥳 pic.twitter.com/jRNjb0umDu
ओलंपिक चैंपियन और विश्व रैंकिंग के शीर्ष खिलाड़ी यूनान के एम. टेंटोग्लू श्रीशंकर से महज चार मीटर बेहतर प्रदर्शन के साथ पहले स्थान पर रहे। विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता स्विट्जरलैंड के साइमन एहमर (स्विट्जरलैंड) 8.11 मीटर की छलांग के साथ दूसरे स्थान पर रहे। श्रीशंकर के सभी प्रयास क्रमश: 7.79, 7.94, 8.09, फाउल, 7.99 मीटर और फाउल मीटर रहे। वह तीसरे दौर के बाद शीर्ष पर पहुंच गये थे लेकिन एहमर और टेंटोग्लू ने इसके बाद उन्हें पछाड़ दिया।
भारतीय खिलाड़ी हालांकि क्यूबा के ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मेकेल मासो (7.83 मीटर के साथ छठा स्थान) और स्वीडन के विश्व नंबर चार खिलाड़ी थोबियास मॉन्टलर (7.82 मीटर के साथ सातवें) से आगे रहा। ओलंपिक चैम्पियन चोपड़ा भाला फेंक में मौजूदा डायमंड लीग चैम्पियन है। वह इस सत्र में दोहा चरण में शीर्ष स्थान पर रहे थे। वह अभी चोट से उबर रहे है। गौड़ा 2012 (न्यूयॉर्क) और 2014 (दोहा) में दूसरे स्थान रहे है। वह 2015 (शांघाई और यूजीन) में दो बार तीसरे स्थान पर रहे। पदक व्यक्तिगत डायमंड लीग मीट में व्यक्तिगत पदक नहीं दिए जाते हैं।
श्रीशंकर इससे पहले पिछले साल मोनाको चरण में छठे स्थान पर रहे थे। श्रीशंकर ने सितंबर में अमेरिका के यूजीन में होने वाले सत्र के डायमंड लीग फाइनल्स के लिए छह क्वालीफिकेशन अंक हासिल किए। अगस्त में हंगरी के बुडापेस्ट में होने वाली विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करने के लिए भी उन्होंने अहम अंक हासिल किये।
ये भी पढ़ें : WTC Final IND vs AUS : डब्ल्यूटीसी फाइनल का चौथा दिन आज, ऑस्ट्रेलिया को 296 रन की बढ़त...भारत को जीत के लिए करिश्मे की उम्मीद
