रैप सांग ‘ये करते हैं जज’ में नजर आयेगीं Sherlyn Chopra, बोलीं- दोहरे मानकों के बारे में बहुत कुछ बताता है

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। बॉलीवुड की बोल्ड अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा रैप सांग ‘ये करते हैं जज’ में नजर आयेगी। शर्लिन चोपड़ा का कहना है कि उनका रैप सॉन्ग ‘ये करते हैं जज’ समाज के दोहरे मानकों के बारे में बहुत कुछ बताता है। शर्लिन चोपड़ा ने कहा, मेरा अपकमिंग रैप सॉन्ग हमारे समाज के दोहरे मानकों के बारे में बहुत कुछ बताता है।

https://www.instagram.com/p/CtOQzR1udKE/

यह आसान नहीं है। खुद पर विश्वास करना आसान नहीं है। मेरे रैप म्यूजिक वीडियो का मूल खुद पर विश्वास के साथ जीवन को बेहतरीन बनाने पर आधारित है। 

रैप गाना जिसे मुंबई के बाहरी इलाके में शूट किया गया है, स्पीड और स्वैग के साथ मुझे यकीन है कि यह युवाओं द्वारा बेहद पसंद किया जाने वाला है! मैंने रैप सॉन्ग और इसके म्यूजिक वीडियो में अपना दिल और आत्मा झोंक दी है! मैं इस रैप सॉन्ग के लिए फिट रहने के लिए वर्कआउट रूटीन का पालन कर रही हूं।

ये भी पढ़ें:- तमन्ना भाटिया की वेब सीरीज 'जी करदा' का वेडिंग सॉन्ग Yaar Di Shaadi रिलीज

संबंधित समाचार