जजपा के साथ गठबंधन है और जारी रहेगा: सीएम खट्टर

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को स्पष्ट किया कि राज्य सरकार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का जननायक जनता पार्टी (जजपा) के साथ गठबंधन है और आगे भी जारी रहेगा। खट्टर ने शनिवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल पर यह प्रतिक्रिया दी। उन्हाेंने कहा कि भाजपा और जजपा के लिये गठबंधन कोई मजबूरी नहीं बल्कि यह राज्य के विकास और जनता की भलाई के लिये किया गया है और मजबूती से चल रहा है, आगे भी रहेगा। इसमें कहीं कोई दिक्कत नहीं है। 

उन्होंने कहा कि पार्टी संगठन की बातें अलग होती हैं और सरकार चलाना अलग विषय होता है। शुगरफेड के चेयरमैन और जजपा विधायक रामकरण के सूरजमुखी किसानों के आंदोलन के समर्थन में पद से दिये गये इस्तीफे को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह इस्तीफा उनके पास आना चाहिए, लेकिन अभी तक आया नहीं है। उन्होंने कहा, हम अभी भी इस्तीफा ढूंढ रहे हैं। कभी-कभी दबाव बनाने के लिये ऐसे बयान दिए जाते हैं। 

ये भी पढे़ं- न्यायालय ने कानून की विदेशी डिग्री धारकों के लिए परीक्षा परिणाम से संबंधित याचिका का किया निस्तारण  

 

संबंधित समाचार