प्रयागराज : व्यापारियों ने आनलाइन ट्रेडिंग के विरोध में प्रधानमंत्री व 100 सांसदों को भेजा पत्र 

प्रयागराज : व्यापारियों ने आनलाइन ट्रेडिंग के विरोध में प्रधानमंत्री व 100 सांसदों को भेजा पत्र 

प्रयागराज, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल की ओर से शनिवार को स्थानीय एक होटल में प्रेस वार्ता आयोजित की गई। जिसमे मुख्य रूप से संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष बनवारीलाल कंछल मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि प्रदेश कार्यसमिति की लखनऊ में हुई एक बैठक में आनलाइन ट्रेडिंग के विरोध में जबरदस्त आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया। आंदोलन के प्रथम चरण में प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, रक्षामंत्री सहित 29 कैबिनेट मंत्रियों एवं 47 राज्यमंत्रियों को व्यक्तिगत पत्र भेजे जायेंगे। 

देश में लोकसभा के 543 सदस्यों एवं राज्यसभा के 250 सदस्यों को अलग-अलग व्यक्तिगत पत्र प्रेषित किये जायेंगे। प्रधानमंत्री एवं अन्य कैबिनेट मंत्रियों सहित 100 से अधिक सांसदों को पत्र भेजे जा चुके हैं। पत्र भेजने का कार्य निरन्तर प्रांतीय कार्यालय लखनऊ से संचालित किया जा रहा है। प्रांतीय अध्यक्ष बनवारीलाल कंछल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बहुत छोटा पत्र भेजा गया है। इस पत्र में उनसे अनुरोध किया गया है कि "आनलाइन ट्रेडिंग को हटाइयें, भारत के 7 करोड़ खुदरा व्यापारियों और उनके कर्मचारियों का जीवन बचाइये। 

यह भी पढ़ें : अयोध्या : अब लंबी कटौती नहीं लेकिन ट्रिपिंग ने बढ़ाई मुसीबत

Post Comment

Comment List

Advertisement