बरेली: घर से सामान लेने गए किशोर की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। मीरगंज थाना क्षेत्र के मनखरा गांव में घर से सामान लेने गए किशोर की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। इस दौरान राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। 

जानकारी के मुताबिक, मीरगंज थाना क्षेत्र के मनखरा गांव का रहने वाला 17 वर्षीय रंजित कुमार तीन बहनों में अकेला भाई था। जो मानसिक मंदित बताया जा रहा है। जबकि रंजित की दो बहनों की शादी हो चुकी है। वहीं आज सुबह मां ने रंजीत को घर का कुछ सामान लाने के लिए भेजा था। लेकिन वह घर से एक किलोमीटर दूर रेलवे कॉर्सिंग पर पहुंच गया। जहां ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

इस दौरान सुबह करीब सात बजे राहगीरों ने नगरिया सादात रेलवे स्टेशन के पास रंजित का शव देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना देने के साथ ही शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। उधर रंजित की मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें- बरेली: सांसद ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, गंदगी देख बिफरे

संबंधित समाचार