मुरादाबाद : डबल फाटक से लोकोशेड पुल तक फ्लाईओवर निर्माण को सैद्धांतिक सहमति

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

नगर विधायक रितेश गुप्ता की मांग पर प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद ने लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों से डीपीआर बनाने कहा, आपसी मतभेद और कमियों को भुलाकर बड़े मिशन के लिए एकजुटता से आगे बढ़ेः जितिन प्रसाद

मुरादाबाद, अमृत विचार। जिले के प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद ने महानगर में फ्लाईओवर निर्माण की नगर विधायक रितेश गुप्ता की मांग पर सैद्धांतिक सहमति देकर नागरिकों को खुशी प्रदान की। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को इसके लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बनाने के लिए कहा। प्रभारी मंत्री ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को बड़ा मिशन बताते हुए आपसी मतभेद और दूरियां भुलाकर इसके लिए मनोयोग से जुटने का आह्वान किया।

प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद रविवार को पंचायत भवन सभागार में भाजपा महानगर की ओर से आयोजित संयुक्त मोर्चा सम्मेलन के मुख्य अतिथि थे। उन्होंने कहा कि पार्टी के संयुक्त मोर्चा का सम्मेलन आगामी लोकसभा चुनाव की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। प्रभारी मंत्री ने केंद्र सरकार के 9 साल के कार्यकाल पूरा होने पर आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत पार्टी के संयुक्त मोर्चा सम्मेलन में कहा कि केंद्र सरकार के 9 साल बेमिसाल और विकास के शिखर पर पहुंचाने वाला रहा। लेकिन, आगे अभी और बहुत कुछ करना है। इसके लिए अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में एक बार फिर प्रचंड बहुमत से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में भाजपा की सरकार बनाने के लिए जुटना है।

प्रदेश की पूर्ववर्ती सपा, बसपा सरकार पर तंज कसते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि मोदी योगी सरकार में कोई एक जिला नहीं सभी जिले वीवीआईपी हैं। अब बिजली पानी के लिए जनता तरस नहीं रही है। हर घर नल योजना से सबको पानी मिल रहा है। बिजली, पानी, सड़क, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य सबको निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से मिल रहा है। गांव-गांव में हम विश्वस्तरीय सड़क बनाकर हम देंगे। प्रधानमंत्री ने काशी विश्वनाथ धाम का कायाकल्प कर दिया है। उन्होंने कहा कि इन कार्यों को अभी बहुत आगे ले जाना है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि आपसी मतभेद और कमियों को भुलाकर बड़े मिशन के लिए एकजुटता से आगे बढ़ना है।

नगर विधायक रितेश गुप्ता ने जितिनि प्रसाद को प्रदेश सरकार में सबसे यंग, डायनेमिक और हैंडसम बताते हुए अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व में भारत का मान बढ़ा है। इसका प्रमाण दूसरे देश के राष्ट्राध्यक्ष द्वारा प्रधानमंत्री का सार्वजनिक रूप से पैर छूना है। विधान परिषद सदस्य डा. जयपाल सिंह ने कहा कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 80 सीटें जीतने का लक्ष्य है, इसे हासिल करने के लिए सभी अपनी जिम्मेदारी निभाएं। एमएलसी गोपाल अंजान ने कहा कि मोर्चे भाजपा की रीढ़ की हड्डी हैं। युवा मोर्चा महासंपर्क अभियान में सक्रियता दिखा रही है, ऐसे ही सभी मोर्चे के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव के लिए अभी से पूरे मनोयोग से जुटना होगा।

संयुक्त मोर्चा सम्मेलन की अध्यक्षता महिला मोर्चा की महानगर अध्यक्ष विजय लक्ष्मी और संचालन पिछड़ा वर्ग मोर्चा के महानगर अध्यक्ष अनुपेंद्र चौधरी ने किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष डा. शेफाली चौहान, विशेष गुप्ता, साध्वी गीता प्रधान, महानगर अध्यक्ष धर्मेंद्र नाथ मिश्रा, श्याम बिहारी शर्मा महानगर मंत्री भाजपा, अभिषेक चौबे महानगर अध्यक्ष युवा मोर्चा, अजीम पाशा महानगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा, मीडिया प्रभारी राहुल सेठी, निमित जायसवाल, पार्षद डा. गौरव श्रीवास्तव, शमी भटनागर, मदालसा शर्मा सहित मोर्चों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : हर जिले में आयोजित होंगे व्यापारी सद्भावना सम्मेलन, किसान भी बनेंगे हिस्सा

संबंधित समाचार