अयोध्या: दंतधावन कुंड पर सुनाई पड़ेंगे भजन, फव्वारे बढ़ाएंगे आकर्षण, चल रहा सौंदर्यीकरण

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

त्रेतायुग में राम चारों भाई संग करते थे दातून

अयोध्या/अमृत विचार। अयोध्या धाम के मध्य में स्थित पौराणिक कुंड दंतधावन का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। इस कुंड को आस्था के साथ-साथ पर्यटकों के लिए सुविधा युक्त भी बनाया जाएगा, जहां सुबह शाम आने वाले लोगों को भजन सुनाई देंगे। इसके साथ ही आकर्षक लाइटिंग, फव्वारे कुंड का आकर्षण बढ़ाएंगी।

अयोध्या का दंतधावन कुंड और मंदिर बहुत प्राचीन स्थल है। इसके आसपास में एक दर्जन से अधिक धर्मशालाएं हैं, जहां प्रतिदिन हजारों यात्री पहुंचते हैं। इस स्थान के महंत विवेक आचारी कहते हैं कि लंबे समय से उनके द्वारा कुंड के सौंदर्यीकरण की मांग उठाई जा रही थी। इस कुंड को लेकर मान्यता है कि त्रेतायुग में भगवान श्रीराम समेत चारों भाई हर रोज दातून करते थे। हर साल शरद पूर्णिमा पर यहां क्षीरशायी भगवान की भव्य झांकी भी सजाई जाती है। इसके सौंदर्यीकरण से इस स्थान की आभा बढ़ेगी।

गरुड़ स्तंभ की भी होगी स्थापना
उपनिदेशक पर्यटन राजेन्द्र यादव ने बताया कि कुंड का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है। यहां गरुड़ स्तंभ की भी स्थापना की जाएगी। बैठने के लिए बेंच लगेंगे। परिसर के चारों तरफ व सीढ़ियों पर लाल पत्थर बिछाया जाएगा। बाउंड्रीवाल बनाकर कुंड को सुरक्षित किया जाएगा। एक भव्य प्रवेश द्वार होगा। कुंड की भव्य लाइटिंग भी की जाएगी। यहां छोटे-छोटे स्पीकर लगाए जाएंगे, जिस पर सुबह-शाम भजन गुंजायमान होंगे। साथ ही पीपल, नीम आदि के पौधे भी रोपित होंगे, जो इस स्थान को प्रकृति वातानुकूलित रखेंगे।

 यह भी पढ़ें:-सुलतानपुर: नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाला बाबा गिरफ्तार, खुद को सीएम का खास बताता था आरोपी

 

संबंधित समाचार