भागलपुर स्टेशन के अतिविशिष्ट अतिथि गृह में लगी आग, मची अफरा-तफरी

भागलपुर स्टेशन के अतिविशिष्ट अतिथि गृह में लगी आग, मची अफरा-तफरी

भागलपुर। बिहार में पूर्व रेलवे के मालदह मंडल के भागलपुर स्टेशन पर आज अचानक आग लग जाने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। रेल सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि भागलपुर स्टेशन के अति विशिष्ट अतिथि गृह में रविवार को अचानक आग लग गई और देखते ही देखते कक्ष में रखे सभी कीमती फर्नीचर, एसी आदि सामान जल कर बर्बाद हो गया। हालांकि, हादसे के समय अतिथि कक्ष में कोई व्यक्ति नहीं था।

ये भी पढ़ें - 76 साल के हुए लालू यादव, समर्थकों और परिवार ने मनाया जश्न

सूत्रों ने बताया कि उक्त कक्ष में लगी आग को देखते ही स्टेशन के अधिकारियों के द्वारा तुरंत जिला अग्निशमन केंद्र को सूचित करने के पश्चात अग्निशमन दस्ते की पांच गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

सूत्रों ने बताया कि आग लगने के कारणों का तत्काल पता नहीं चल पाया है। वहीं, स्थानीय रेलवे सुरक्षा बल, सरकारी रेल पुलिस और तकनीकी कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। इधर, मालदह के मंडल रेल प्रबंधक विकास चौबे ने इस हादसे के जांच का आदेश दिया है।

ये भी पढ़ें - गर्भवती महिलाएं करें 'सुंदरकांड' का पाठ और पढ़ें रामायण : राज्यपाल