अमरोहा: डीजे वाले वाहन ने भीड़ को रौंदा, एक की मौत, 20 घायल

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

अमरोहा/ हसनपुर, अमृत विचार। अनियंत्रित डीजे वाले वाहन ने बरात देख रही भीड़ को रौंद दिया। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हो गये। गुस्साए लोगों ने वाहन पर पथराव कर दिया। जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। विधायक और सीओ ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना।

हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव हथियाखेड़ा निवासी पीतम पुत्र प्रमोद की बरात गांव सोहरका में महेंद्र पुत्र बाबूराम के घर आई थी। रविवार शाम चार बजे डीजे पर बरात चढ़ रही थी। इसी दौरान वाहन अनियंत्रित होकर भीड़ पर चढ़ा गया। जिससे रोशनी, अंकित, सोनू, आनंद, कपिल, अजय, अनीता, धर्मेंद्र, विष्णु, लवनीश, गोपी, राजकुमार निवासी ग्राम सोहरका, परी पुत्री कुंवरपाल ग्राम सुतावली थाना रहरा, ओमप्रकाश व उसकी बेटी अंजलि ग्राम रखेड़ा, भूरा, भूपेंद्र ग्राम हथियाखेड़ा गंभीर रूप से घायल हो गये। जबकि, बलकार 25  ग्राम हथियाखेड़ा की उपचार के दौरान मौत हो गई।

 वारदात के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। ग्रामीण घायलों को लेकर हसनपुर के अस्पतालों में पहुंचे। सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई तथा कोतवाली पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। गुस्साये ग्रामीणों ने वाहन पर पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया। डीजे वाहन से  भीड़ लैपटॉप निकाल कर ले गई। 

कई घायलों को उपचार के लिए परिजन मेरठ, मुरादाबाद, अमरोहा भी ले गये हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी श्वेता भास्कर एवं प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार वर्मा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। हादसे की खबर लगते ही विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी घटनास्थल पहुंचे तथा अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना।

ये भी पढे़ं- अमरोहा : भाई को बदमाश बताने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

 

 

संबंधित समाचार