कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य प्रबंधन में यूपी के रामपुर ने मारी बाजी

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

रामपुर, अमृत विचार। कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य प्रबंधन में रामपुर यूपी में पहले पायदान पर पहुंच गया है। ई-कवच ऐप पर सैम बच्चों के डेटा फीडिंग और स्वास्थ्य प्रबंधन के लिए प्रदेश में जिले को पहली रैंक मिली है। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ और मुख्य विकास अधिकारी डा. नंद किशोर कलाल के नेतृत्व में स्वास्थ्य और आईसीडीएस विभाग के अधिकारियों द्वारा लगातार मॉनिटरिंग और जमीनी स्तर पर एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की सक्रियता के चलते जिले को यह प्रदेश में यह उत्कृष्ट रैंक मिली है।  

मुख्य चिकित्सा अधिकारी एसपी सिंह ने बताया कि जमीनी स्तर पर एएनएम सहित अन्य कर्मचारियों द्वारा गंभीरतापूर्वक कार्यों का यह परिणाम है। भविष्य में भी ऐसी बेहतरीन रैंक को बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि शासन द्वारा ई-कवच ऐप और पोषण ट्रैकर ऐप के माध्यम से पोषण कार्यक्रम की मानिटरिंग की जाती है। पोषण ट्रैकर ऐप के मानकों के अनुरूप जो बच्चे सैम श्रेणी के चिन्हित होते हैं उनके स्वास्थ्य का परीक्षण संबंधित क्षेत्र की एएनएम द्वारा किया जाता है। एएनएम द्वारा बच्चे के स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उसका विवरण ई-कवच ऐप पर अपलोड किया जाता है।

ये भी पढे़ं- रामपुर: डीजे की धुन पर बार बालाएं थिरकीं...डीजे संचालक पर रिपोर्ट दर्ज

 

 

संबंधित समाचार