पीलीभीत: ट्रैफिक सुधार को कौन बनाए प्लान, जाम में तो आम आदमी परेशान
पीलीभीत, अमृत विचार। शहर को आदर्श और विकसित करने के दावे हाल ही में नगर निकाय चुनाव में किए गए। आए दिन पुलिस -प्रशासनिक अधिकारी भी जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए कार्रवाई का दंभ भरते हैं। मगर, सालों बाद भी व्यवस्था में सुधार नहीं हो सका है। हाईवे से लेकर शहर की मुख्य सड़कों तक राहगीर जाम के झाम से जूझ रहे हैं।
बात अगर हाइवे की करें तो हालत बदतर होते जा रहे हैं। टनकपुर हाईवे पर तो जाम की दिक्कत दूर करने के अस्थायी बैरियर लगा दिए गए। मगर,जाम नहीं रुका। इसके अलावा शहर के रेलवे स्टेशन रोड, जेपी रोड, मुख्य बाजार, चूड़ी वाली गली, ड्रमंडगंज चौराहा समेत कई अन्य मार्गों पर दिन में कई बार जाम लगता है। कहीं अतिक्रमण तो कहीं बेतरतीब खड़े वाहन व्यवस्था ध्वस्त किए हैं सुनगढ़ी थाना गेट पर जाम में फंसकर राहगीर परेशान होते हैं। जबकि अन्य मार्गों पर कहीं नो-एंट्री में कार खड़ी दिखी तो फुटपाथ पर ही दुकानें सजा रखी हैं इसी तरह से मुख्य मार्ग जेपी रोड पर भी हालत बदतर हैं। ड्रमंडगंज चौराहे की बात करे तो मुख्य मार्ग से होती हुई एक कार पहुंच गई। पुलिस कर्मी भी तैनात थे। इस दौरान हंगामा हुआ। मगर बिना कार्रवाई छोड़ दिया गया। काफी देर तक जाम भी लगा रहा।
ट्रैफिक पुलिस तो आती ही नहीं..
यातायात व्यवस्था को लेकर हंगामा चला तो तमाम सवाल उठ गए। उसके बाद आसपास के लोग भी यही कहते रहे कि रोज यही सब होता है कोई कुछ नहीं देखता। इसका समाधान होना चाहिए।
ये भी पढे़ं- पीलीभीत: वोटर का पता नहीं, कराएंगे डीसीडीएफ का चुनाव..जानिए पूरा मामला
