पंजाबी सिंगर काका के 'काले जे लिबास दी शौकीन कुड़ी' पर खूब झूमे श्रोता, भीड़ को रोकने के लिए पुलिस ने बहाया पसीना

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

जिला कृषि विकास एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी में पंजाबी नाइट का आयोजन

मुरादाबाद, अमृत विचार। पंजाबी सिंगर काका ने जिगर मंच पर अपने गाने की प्रस्तुति से रंग जमा दिया। काका के काले जे लिबास दी शौकीन कुड़ी पर श्रोता देर रात झूमते रहे। पंडाल में उनके हर गाने पर तालियों की गूंज रही।

जिला कृषि विकास एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी इन दिनों जिगर मंच और कंपनी बाग पर चल रही है। जिगर मंच पर पारंपरिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की श्रृंखला में रविवार की रात दस बजे जैसे ही पंजाबी सिंगर काका मंच पर आए हजारों की संख्या में दर्शकों ने तालियों की गूंज से उनका स्वागत किया। काका के गानों का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोलने लगा।

उन्होंने अपने फेमस गाने लिबास काले जे लिबास दी शौकीन कुड़ी दूर दूर जाए मेरे काले रंग ते... सुनाया तो माहौल में उत्साह बढ़ गया। फिर क्या था युवाओं के साथ सभी वर्ग के लोगों की फरमाइश पर उन्होंने अपने गाने से पंडाल में धमाल मचा दिया। काका ने जब टेंपरेरी प्यार.... गाया तो युवाओं का जोश हिलोरे मारने लगा। दर्शक कुर्सियों पर खड़े होकर नाचने लगे। 

माहौल न बिगड़े इसके लिए पुलिस वाले लोगों को संभालने के लिए दौड़ पड़े। लेकिन जोश में कोई उनकी सुनने को तैयार नहीं था। सब कार्यक्रम का आनंद लेने में जुटे रहे। काका ने जब तेरे ब्याह दी खबर उड़ी या तू जानके उड़ाई होणी है, तेरे आशिका के दिला बिच पर नौजवानों ने दिल थाम लिया। इसके पहले प्रदर्शनी में पंजाबी नाइट कार्यक्रम का आरंभ डॉ. विशेष गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान एडीएम सिटी आलोक वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : डबल फाटक से लोकोशेड पुल तक फ्लाईओवर निर्माण को सैद्धांतिक सहमति

संबंधित समाचार