14 जून को मुरादाबाद आएंगे केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, परिवार संपर्क कार्यक्रम में होंगे शामिल
पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की सफलता पर बैठक में चर्चा हुई
पार्टी के आगामी कार्यक्रम की सफलता को लेकर बैठक करते भाजपा महानगर के अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी
मुरादाबाद,अमृत विचार। भारतीय जनता पार्टी महानगर की बैठक पार्टी कार्यालय बुद्धि विहार पर हुई। इसमें इस महीने होने वाले कार्यक्रमों को सफल बनाने पर चर्चा की गई l महानगर अध्यक्ष धर्मेंद्र नाथ मिश्रा ने कहा कि दिनांक 13 जून को लाभार्थी सम्मेलन ब्लॉक सभागार में, 14 जून को विशिष्ट परिवार संपर्क कार्यक्रम के अंतर्गत की टीएमयू सभागार में कार्यक्रम जिसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह रहेंगे। 14 जून विकास तीर्थ कार्यक्रम के अंतर्गत सोनकपुर ओवरब्रिज का निरीक्षण मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह करेंगे।
15 जून को शहर विधानसभा में लाभार्थी सम्मेलन, 16 जून को देहात विधानसभा में संयुक्त मोर्चा की ओर से सम्मेलन, 20 जून विशाल जनसभा में मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह शामिल रहेंगे। 21 जून योग दिवस महानगर के सभी शक्ति केंद्र पर मनाया जाएगा। 23 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअल संबोधन कार्यक्रम एवं महानगर के सभी बूथों पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कार्यक्रम 25 जून को बुद्धि विहार कार्यालय पर किया जाएगा।
26 जून को घर-घर संपर्क अभियान कार्यक्रम होना निश्चित हुए हैं सभी कार्यक्रम को हमें सफल बनाना है। बैठक में महानगर महामंत्री नेतराम कश्यप, श्याम बिहारी शर्मा, कमल गुलाटी, दिनेश शीर्षवाल, महानगर मीडिया प्रभारी राजीव गुप्ता, महानगर उपाध्यक्ष दिनेश सिसोदिया, राहुल शर्मा, हेमराज सैनी, सोनू शर्मा, राहुल सेठी, अजय शर्मा, सुनीता शर्मा, अनूपेंद्र सिंह, राजेश गुप्ता, विजय लक्ष्मी पंडित, हेमा खत्री, आदि शामिल रहे।
ये भी पढ़ें: मुरादाबाद : हरथला में अतिक्रमण चिह्नित करने पहुंची टीम से उलझे व्यापारी, नोकझोंक
