मुरादाबाद : हरथला में अतिक्रमण चिह्नित करने पहुंची टीम से उलझे व्यापारी, नोकझोंक

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

टीम ने लगाया लाल निशान, खुद ही अतिक्रमण हटाने का दिया अवसर, नहीं तो चलेगा बुलडोजर

हरथला पर अतिक्रमण चिह्नित कराती प्रशासन और लोकनिर्माण विभाग की टीम और लोकनिर्माण विभाग के एई हरीश और पुलिस उप निरीक्षक से नोंकझोंक करते व्यापारी

मुरादाबाद,अमृत विचार। कांठ रोड पर हरथला में स्थायी और अस्थायी अतिक्रमण नासूर बन गया है। सोमवार को अतिक्रमण चिह्नित कर लाल निशान लगाने पहुंची टीम से व्यापारी उलझ गए और नोंकझोंक की। 
कांठ रोड पर अतिक्रमण के चलते और नो एंट्री में भारी वाहनों के प्रवेश से दो महीने में दो दर्दनाक हादसे में चार की मौत हो चुकी है।

इसको देखते हुए मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने आदेश दिया था। उन्होंने एडीएम सिटी आलोक कुमार वर्मा के नेतृत्व में लोकनिर्माण विभाग, नगर निगम, एमडीए और पुलिस टीम को मिलकर कारवाई करने के लिए कहा था। जिस पर अधिकारियों ने पिछले महीने पीलीकोठी से कोठीवाल डेंटल कालेज तक अतिक्रमण चिह्नित करने के लिए निरीक्षण किया था।लेकिन एक महीने में भी प्रशासन, लोकनिर्माण विभाग और पुलिस टीम इसे हटाने की मुहिम नहीं चला पाई। एडीएम सिटी के निरीक्षण के बाद भी अभी तक बुलडोजर नहीं चला। 

सोमवार को हरथला में एसीएम द्वितीय मनीष चौधरी, लोकनिर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता एसके सैनी, एई हरीश, जेई प्रवीण कुमार के नेतृत्व में टीमों ने हरथला पर दुकानों के निर्माण में की गई मनमानी और दुकान के बाहर निकाले गए छज्जे, नाले पर किए निर्माण और फुटपाथ पर कब्जे को चिह्नित कर लाल निशान लगवाना शुरू किया। इस कार्य में उत्पीड़न का आरोप लगाकर व्यापारियों ने विरोध जताया और टीम से नोंकझोंक की। वहीं टीम में शामिल लोगों ने नियमानुसार कार्यवाही करने की बात कही। लेकिन कई व्यापारी विरोध कर अपनी रोजी रोटी का हवाला देते रहे। 

एसीएम द्वितीय मनीष चौधरी ने कहा कि अतिक्रमण चिह्नित कर लाल निशान टीम लगा रही है। व्यापारियों को खुद अतिक्रमण हटाने का अवसर दिया जा रहा है। कल इसकी घोषणा भी कराई जाएगी। यदि इसके बाद भी अवैध निर्माण और अतिक्रमण नहीं हटा तो उच्चाधिकारियों के आदेश पर उसे जेसीबी मशीन से ध्वस्त कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : पीतलनगरी में फाइबर मेगामाइट क्रॉकरी का क्रेज, मेरठ के अफजाल ने लगाया है प्रदर्शनी में स्टॉल

संबंधित समाचार