पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में हिंसा नहीं की जाएगी बर्दाश्त : राज्यपाल 

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में हिंसा नहीं की जाएगी बर्दाश्त : राज्यपाल 

तिरुवनंतपुरम। पश्चिम बंगाल में स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारियों के दौरान हिंसा की खबरों के बीच पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने सोमवार को आगाह किया कि हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही उन्होंने सभी लोगों से समाज में शांति और सद्भाव सुनिश्चित करने की अपील की।

ये भी पढ़ें - हरियाणा: सूरजमुखी के बीज के लिए MSP की मांग को लेकर पिपली में जुटे किसान

बोस ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के विचारक पी परमेश्वरन द्वारा स्थापित संगठन भारतीय विचार केंद्रम जाने के बाद कहा ,‘‘ पश्चिम बंगाल में चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाएंगे अैर किसी भी प्रकार की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव कराने के जिम्मेदार सभी पक्षकारों की जिम्मेदारी है कि समाज में शांति और सद्भाव बना रहे।

बोस से कई राजनीतिक दलों ने चुनाव के दौरान शांति और सद्भाव सुनिश्चित करने के लिए हस्तक्षेप का अनुरोध किया है। उन्होंने राज्य चुनाव आयोग के साथ तत्काल बैठक बुलाई और पंचायत चुनावों में नामांकन के दौरान हिंसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा। चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में हिंसा की घटनाएं हुई हैं। इससे पहले दिन में बोस ने परमेश्वरन को समर्पित एक संग्रहालय का दौरा किया।

ये भी पढ़ें - मध्यप्रदेश ने 18 साल देख लीजिए, अब छह महीने बचे सोचने के लिए : प्रियंका गांधी

ताजा समाचार

आजादी के 75 साल बाद गांव के लोगों को नसीब नहीं नदी पर पुल, नाव में सवार होकर भरवलिया बूथ पर पहुंचे मतदाता
अमरोहा : गर्मी से बेहाल लोग, तेज धूप और लू के थपेड़ों से जनजीवन अस्त व्यस्त
कल्याणी नदी पर पुल निर्माण को लेकर मतदाताओं में आक्रोश, मतदान का किया बहिष्कार-मनाने में जुटे अफसर  
पीलीभीत: अयोध्यापुरम के लोगों को सता रही घर बचाने की चिंता, निजी खर्च पर शुरू कराए काम...नासूर बना नाला निर्माण 
आपके शरीर को गर्मी की मार से बचाने में काफी असरदार, पानी से भरपूर यह एक चीज़, कभी नहीं लगेगी लू
पीलीभीत: सप्त सरोवर में 167.90 लाख खर्च, फिर भी सुविधाएं देने में चूक गए जिम्मेदार...चूका में पर्यटकों का लोड कम करने में भी नाकाम