मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब का मतदेय स्थलों का निरीक्षण जारी, रायबरेली के स्कूल में रसोईयों के साथ दिखी इस अंदाज में, दिये जरूरी दिशा निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Ravi Shankar Gupta
On

अमृत विचार लखनऊ। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब का अलग-अलग केंद्रों पर सुबह से निरीक्षण जारी है। उन्होंने राजधानी के अधिकांश केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान वोटिंग की मूलभूत व्यवस्थाओं की  पड़ताल करते हुए उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने बताया कि राजधानी के सभी केन्द्रों पर शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है। उनके साथ इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रसाशन रणविजय यादव, एलडीए उपाध्यक्ष डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे। 

l2
लखनऊ में निरीक्षण के बाद रायबरेली के स्कूल में बने मतदान केन्द्र का निरीक्षण करते हुए मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब-फोटो अमृत विचार

 

मंडलायुक्त ने जनपद-लखनऊ के आदर्श मतदान केंद्र (बटलर कालोनी), अवध गर्ल्स डिग्री कालेज (आदर्श मतदान केंद्र), लखनऊ मांटेसरी इंटर कालेज, आदर्श मतदान केंद्र (परिजात अपार्टमेंट), आदर्श मतदान केंद्र (सरयु अपार्टमेंट) आदि विभिन्न मतदेय स्थल के बूथों का निरीक्षण किया साथ ही संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। मंडलायुक्त ने मतदेय स्थलों का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं का जायज़ा लिया। मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदेय स्थलों पर उपस्थित पीठासीन अधिकारियों/मतदान अधिकारी से कितने प्रतिशत वोटिंग हो गयी है उसकी जानकारी ली साथ ही वोटिंग कार्य मे तेजी लाने के भी निर्देश दिये।

l
रायबरेली के सरकारी विद्यालय में मतदान केन्द्र का निरीक्षा करने पहुंची मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने रसोईया कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया साथ में उनक साथ फोटो भी खिचवाई-फोटो अमृत विचार

 

निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने पीठासीन अधिकारियों को निर्देश दिया कि मतदान के लिए लाईन में लगे विकलांग, बुजुर्ग व गर्भवती महिलाओं को लाइन से इतर करके प्राथमिकता  पर वोटिंग कराये। बीएलओ मतदेय स्थल पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर आये हुए मतदाताओं को गाईड करे ,जिससे अनावश्यक भीड़ व अव्यवस्था न फैले, उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टी के एजेंट अपने निर्धारित स्थान पर ही रहे।

रायबरेली में किया निरीक्षण, रसोईयों का बढ़ाया उत्साह

मंडलायुक्त रोशन जैकब रायबरेली पहुंची हैं। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय नीमटीकर (बछरावां), श्रीगांधी विद्यालय इंटर कालेज बछरावां, दयानंद डिग्री कालेज स्थित आदि विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया है। निरीक्षण, साथ ही मतदान केंद्रों पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

ये भी पढ़े:- लखनऊ में आज लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण की वोटिंग शुरू, केंद्रों पर पहुंच रहें वोटर

संबंधित समाचार