बरेली: ब्लॉक प्रमुख के उत्पीड़न से BDC सदस्य परेशान, SSP से शिकायत कर कार्रवाई की मांग
बरेली, अमृत विचार। बरेली में रामनगर ब्लॉक के बीडीसी सदस्यों को ब्लॉक प्रमुख विजेता ठाकुर की फर्जी प्रमाण पत्र से चुनाव लड़ने की शिकायत करना महंगा पड़ गया। क्योंकि इसके आक्रोशित कसूमरा गांव निवासी ब्लॉक प्रमुख विजेता ठाकुर और उनके पति मित्रपाल पर डराने-धमकाने और पुलिस से साठगांठ करके उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है।
जिससे तंग आकर एसएसी कार्यालय पहुंचे पीड़ित बीडीसी सदस्यों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। दरअसल, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 में बरेली के रामनगर ब्लॉक से विजेता ठाकुर पर फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर चुनाव लड़ने का आरोप है। जिसकी रामनगर निवासी बीडीसी सदस्य छाया ने जिलाधिकारी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी। इसके साथ ही ब्लॉक प्रमुख के फर्जीवाड़े को लेकर इलाहाबाद हाइकोर्ट में एक याचिका भी दायर की गई है।
वहीं इन कार्रवाइयों से बचने के लिए रामनगर ब्लॉक प्रमुख विजेता ठाकुर और उनके पति पर बीडीसी सदस्यों ने डराने धमकाने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता बीडीसी सदस्यों का कहना है कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग के बाद से ब्लॉक प्रमुख और उसके पति उन लोगों से रंजिश मानने लगा है।
यही वजह है कई बार डरा-धमकाकर उनसे शिकायत वापस लेने का दवाब बनाया चुका है। इस बीच 3 जून को हुई क्षेत्र पंचायत रामनगर की बैठक का बड़ी संख्या में बीडीसी सदस्यों ने बहिष्कार करते हुए आरोपी ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर बीडीओ रामनगर के जरिए जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा था।
जिससे आक्रोशित ब्लॉक प्रमुख विजेता ठाकुर और उनके पति मित्रपाल ने पुलिस से साठगांठ कर रविवार शाम को दो पुलिसकर्मी मुख्य शिकायतकर्ता व बीडीसी सदस्य छाया के घर भेजे। जिन्होंने छाया से कहा कि तुम्हारा मित्रपाल से कोई विवाद चल रहा है, जिसमें तुम लोगों से पूछताछ होनी है। इसके लिए छाया और उनके पिता हरपाल को पुलिस चौकी चलने को कहा। लेकिन छाया ने जाने से इनकार कर दिया। लेकिन पुलिसकर्मी छाया के पिता को जबरन उठाकर आंवला कोतवाली ले गई।
जहां उन्हें रातभर बिठाए रखा गया। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ बेटी द्वारा की गई शिकायतों को वापस लेने का दवाब बनाया गया। बात न मानने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई। जिसके विरोध में एकजुट होकर आज एसएसपी कर्यालय पहुंचे बीडीसी सदस्यों ने आरोपी ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें- बरेली: प्रेम-प्रसंग में कर दी गई बेटे की हत्या...खुलेआम घूम रहे हत्यारोपी, अब SSP से लगाई गुहार
