बरेली: पोर्टल पर डाटा अपलोड, मगर 3.30 लाख बच्चों को ड्रेस का इंतजार

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। शैक्षिक सत्र को शुरू हुए दो माह बीत चुके हैं, मगर परिषदीय स्कूलों में 3.30 लाख बच्चों के अभिभावकों के खातों में डीबीटी के तहत धनराशि नहीं पहुंची है, इस वजह से बच्चों को अभी तक ड्रेस, बैग और जूते उपलब्ध नहीं हो पाए हैं।

ड्रेस, बैग, जूता- मोजे के लिए 11 सौ की धनराशि अभिभावकों के खातों में भेजी जाती है। इस बार उम्मीद थी कि नए शैक्षिक सत्र की शुरुआत में ही धनराशि भेज दी जाएगी, मगर ऐसा नहीं हुआ। इस संबंध में अभी तक बजट आवंटित नहीं हुआ है। स्कूलों में सितंबर माह के अंत तक छात्रों का पंजीकरण किया जाएगा। इन दिनों गर्मी की स्कूलों में छुट्टी चल रही है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक यूनीफार्म वितरण के लिए सभी पंजीकृत बच्चों का डाटा डीबीटी पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है, लेकिन अभी तक यूनिफार्म आवंटन मद में शासन की ओर से बजट जारी नहीं हुआ है। हालांकि, अफसर जुलाई के अंत तक खातों में धनराशि पहुंचने का दावा कर रहे हैं। जनपद में 2432 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय हैं।

अभिभावकों के खातों में धनराशि भेजने के लिए पत्र लिख कर शासन को अवगत कराया गया है। उम्मीद है कि अगले माह तक बजट जारी होने पर खातों में धनराशि पहुंच जाएगी।-विनय कुमार, बीएसए

ये भी पढे़ं- बरेली: नौकरी जाएगी आउटसोर्सिंग स्टाफ की... झेलेंगे मरीज भी

 

 

संबंधित समाचार