Banda Accident : घर के बाहर सो रहे अधेड़ को मैजिक ने कुचला, हुई मौत

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

नरैनी/ बांदा, अमृत विचार। घर के बाहर सो रहे एक व्यक्ति को मैजिक गाड़ी ने रौंद दिया जिसकी दर्दनाक मौत हो गई। अचानक हुई घटना से परिवार में कोहराम मच गया। भाजपा नेता की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर वाहन सहित चालक को अपने कब्जे में ले लिया। 

कोतवाली क्षेत्र के शंकर पुरवा निवासी बाबूलाल (45) पुत्र रामगोपाल अपने घर के सामने चारपाई में सो रहा था। मंगलवार की सुबह लगभग साढ़े चार बजे मैजिक गाड़ी कानपुर से टमाटर लादकर मैहर (मध्य प्रदेश) जा रहा था। कालिंजर मुख्य मार्ग पर शकर पुरवा में मैजिक वाहन चालक को नीद की झपकी आ जाने पर गाड़ी अनियंत्रित हो गई और घर के बाहर सो रहे व्यक्ति के ऊपर गाड़ी चढ़कर पलट गई। अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गई जबकि ड्राइवर व क्लीनर को मामूली चोट आई है। भाजपा नेता अशोक राजपूत ने कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी तथा गांव वालों के सहयोग से मैजिक गाड़ी के ड्राइवर व क्लीनर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। दुर्घटना के बाद  बाबूलाल प्रजापति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

गांव बालो ने बताया कि मृतक अपने घर के सामने एक छोटी सी परचून की दुकान रखे हुए था। दुकान की रात में रखवाली के लिए ही वो घर के बाहर चारपाई पर सोया करता था। मृतक के दो पुत्र सोनू व मोनू है । सोनू की शादी 22 जून को होनी है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पत्नी को लेने जा रहे युवक की पोल से टकराकर मौत
छतरपुर के कटरा निवासी रूपकिशोर(27) पुत्र सीताशरण प्रजापति ससुराल नरैनी क्षेत्र के अमरछी गांव पत्नी को लेने जा रहा था। कोतवाली क्षेत्र के बंजारा पुरवा अंश पंगरी गांव के पास तेज रफ्तार होने के कारण बाइक असंतुलित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई। ठोकर इतनी जोरदार थी कि बिजली का पोल टूट कर गिर गया।

7 (34)

गांव वालों की सूचना पर करतल पुलिस चौकी इंचार्ज रामरक्षा सिंह घटनास्थल पर पहुंच गए और अपनी सरकारी जीप में युवक को लादकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया । डॉक्टर संदीप दुबे ने युवक को मृत घोषित कर दिया । मृतक के भाई दीपेंद्र ने बताया कि मेरा बड़ा भाई राज मिस्त्री था उसके दो बच्चे हैं। अचानक हुई घटना पर परिवार में कोहराम मच गया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है ।

ये भी पढ़ें -रामपुर : मेले में चूड़ी बेचने जा रहे स्वार के दो लोगों की बागेश्वर में मौत, मचा कोहराम

संबंधित समाचार