प्रयागराज की दो सगी बहनों ने जीता शतरंज का इंटरनेशनल खिताब
.jpg)
प्रयागराज, अमृत विचार। प्रयागराज की रहने वाली दो सगी बहनो ने नेपाल में होने वाली इंटरनेशनल शतरंज प्रतियोगिता में पहला स्थान पाकर पूरे भारत का नाम रोशन किया है। भारत के साथ साथ दोनों बहनों ने भारत के साथ-साथ प्रयागराज संगम नगरी के गौरव को भी बढ़ाने का काम किया है। अंडर 12 में अनुप्रिया यादव और अंडर 16 में बड़ी बहन प्रिया यादव वर्ल्ड चैंपियन बनी है।
प्रयागराज के रहने वाले शिव शंकर यादव की दो बेटियों ने देश के साथ संगमनगरी प्रयागराज का भी नाम रौशन करने के साथ मान बढ़ाया है। बच्चों की मां टीचर है। बच्चों ने किसी कोच से शतरंज की ट्रेनिंग नहीं ली है। यह उनको गॉड गिफ्ट के तौर पर मिला है। बिना कोच के दोनो बहने वर्ल्ड चैंपियन बनी है। प्रयागराज के बेचनी कान्वेंट स्कूल में अनुप्रिया दूसरी क्लास की छात्रा है, और उसकी बड़ी बहन प्रिया ग्यारहवीं क्लास की छात्रा है। दोनों बच्चे पढ़ाई में भी काफी समय देते हैं।
ये भी पढ़ें -नर्सिंग प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी: वाराणसी की अर्पिता ने किया टॉप, लखनऊ की इमरा को मिली चौथी रैंक