लखनऊ: उत्तराखंड में मजारों के तोड़ने पर Mayawati ने जताई नाराज़गी, कहा- कांग्रेस और बीजेपी में सॉफ्ट हिंदुत्व की रेस

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

कांग्रेस शासित राज्यों में दलितों के साथ हो रहा शोषण - मायावती

अमृत विचार, लखनऊ। यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। मायावती ने कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों में दलितों की स्थिति काफी खराब है। दलितों के साथ शोषण हो रहा है। इसके अलावा उन्होंने बीजेपी पर भी हमला बोला। बसपा सुप्रीमो ने उत्तराखंड में मजारों पर हुई कार्रवाई पर नाराज़गी जताते हुए कहा कि अचानक मजार तोड़ने का फैसला सही नहीं है।

बता दें कि उत्तराखंड में मजारों पर हुई कार्रवाई को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने गलत ठहराया है। उन्होंने कहा कि बसपा सभी धर्मों का सम्मान करती है। बसपा के शासन के दौरान सभी धर्म को बराबर स्थान दिया गया। उन्होंने कहा कि अचानक मजार तोड़ने का फैसला सही नहीं है। धार्मिक स्थलों का सम्मान होना चाहिए। वहीं उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि मजारों को हटाने पर राजनीति हो रही है और कांग्रेस और बीजेपी में सॉफ्ट हिंदुत्व की होड़ लगी हुई है। ऐसे में सरकार को इस विषय पर ध्यान देने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें:- लखनऊ में भी महसूस हुए भूकंप के झटके

संबंधित समाचार