बाजपुरः घर से काम पर गई युवती लापता, परिजनों ने पुलिस को सौंपी तहरीर
बाजपुर, अमृत विचार। नगरीय सीमा से सटे एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 19 वर्षीय बेटी बाजपुर में एक शोरूम में कार्य करती है। रोजाना की भांति वह 12 जून की सुबह करीब 9 बजे शोरूम पर कार्य करने के लिए घर से गई थी और शाम करीब सात बजे शोरूम से घर के लिए निकली, लेकिन देर रात तक भी वह घर नहीं पहुंची है।
परिजनों द्वारा शोरूम स्वामी से संपर्क किया गया तो उन्होंने नियत समय पर शोरूम से घर के लिए निकलने की जानकारी दी। परिजनों के अनुसार काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल पाया है।
पीड़िता ने तहरीर में यह भी कहा है कि उसकी बेटी पूर्व में मेन रोड स्थित एक अन्य शॉप पर कार्य करती थी और जहां उसे एक युवक बेवजह परेशान करता था जिसके चलते उसने वहां से काम छोड़ दिया था। आरोपी अपने कुछ साथियों के साथ 10 जून को उसके घर पर भी आए थे।
बेटी के बारे में पूछताछ कर चले गए। उसे पता चला है कि आरोपी युवक भी अपने घर से गायब है। उसने इसी युवक पर बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाने का शक जाहिर करते हुए मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं समाचार लिखे जाने मामला दर्ज नहीं हुआ था, अलबत्ता पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- अल्मोड़ाः तय समय पर पूरा हो पार्किंग स्थलों का निर्माण, डीएम ने दिये निर्देश
