पंजाब पुलिस ने पीएसपीसीएल के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे किसानों को हटाया 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

चंडीगढ़। पंजाब पुलिस ने पटियाला जिले में बिजली वितरण कंपनी पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे किसानों को मंगलवार को हटा दिया। किसान वहां अपनी मांगों के समर्थन में पिछले कुछ दिनों से विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे।

पुलिस ने किसानों को एहतियाती तौर पर हिरासत में ले लिया है। बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी मंगलवार सुबह प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे और किसानों को वहां से हटाया। पुलिस महानिरीक्षक मुखविंदर सिंह छीना ने पटियाला में पत्रकारों से कहा, हल्के बल का इस्तेमाल कर प्रदर्शनकारियों को मौके से हटाया गया और धरना खत्म किया गया।

उन्होंने बताया कि भूख हड़ताल पर बैठे जगजीत सिंह डल्लेवाल सहित कई किसान नेताओं को चिकित्सकीय जांच के लिए ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) के तीनों द्वारा खोल दिए गए हैं। एसकेएम से अलग हुए संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) सदस्य आठ जून से पीएसपीसीएल कार्यालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे।

प्रदर्शन कर रहे किसान स्मार्ट मीटर लगाने के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। साथ ही राज्य सरकार से डेयरी जैसे सहायक व्यवसायों के लिए बिजली कनेक्शन पर वाणिज्यिक दरों की वसूली रोकने की भी मांग कर रहे हैं। पहलवान विनेश फोगाट भी 11 जून को प्रदर्शन में शामिल हुईं थी। 

ये भी पढ़ें - ओडिशा ट्रेन दुर्घटना : एक और पीड़ित की मौत, मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 289

संबंधित समाचार