हरियाणा: गैंगस्टर ने पूर्व गृहमंत्री के नाती से मांगी एक करोड़ की फिरौती

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

सिरसा। हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री स्वर्गीय लक्ष्मण दास अरोड़ा के दोहते (नाती) गोकुल सेतिया से पंजाब के एक नामी गैंगस्टर ने एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी है, फिरौती न देने की सूरत में जान से मारने की धमकी दी है। इसकी शिकायत गोकुल सेतिया ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा से मिलकर दी है।

ये भी पढ़ें - केरल पर्यटन पैकेज: महिला टूर ऑपरेटर की जानकारी वाले ऐप, महिला पर्यटकों को करेगा आकर्षित

गौरतलब है कि गोकुल सेतिया ने पिछला विधानसभा चुनाव सिरसा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर लड़ा था और हरियाणा लोकहित पार्टी के उम्मीदवार एवं पूर्व राज्य मंत्री गोपाल कांडा से लगभग तीन सौ वोटों से हार गये थे।

पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा को शिकायत सौंपने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए युवा नेता गोकुल सेतिया ने बताया कि 12 जून की प्रातः पंजाब के एक नामी गैंगस्टर ने उसके मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉल की इस गैंगस्टर ने मुझसे एक करोड रुपए की फिरौती मांगी उपरोक्त राशि ना देने के एवज में उसको जान से मारने की धमकी दी।

उन्होंने बताया कि कुछ माह पहले भी पुलिस ने उसकी हत्या करने आए बदमाशों को पंजाब पुलिस ने सिरसा से दबोचा था उस समय गनीमत यह रही कि वह यूरोप गए हुए थे। श्री सेतिया ने मीडिया से फोन पर मिली धमकी का जिक्र करते हुए गैंगस्टर का नाम बताने की बजाय इतना ही कहा कि वह नामी गैंगस्टर है।

उन्होंने बताया कि उसने गैंगस्टर को साफ शब्दों में कहा कि इतनी बड़ी रकम वह देने में सक्षम नहीं है, इसके बाद गैंगस्टर ने उसकी जान लेने की बात धमकी दी। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग की है।

जब इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि गोकुल सेतिया की जान को खतरा देखते हुए पूर्व में दो गनमैन दिए हुए हैं आज एक शिकायत और मिली है जिस पर कार्रवाई की जा रही है। 

ये भी पढ़ें - मंत्री के यहां छापे के बाद एम के स्टालिन ने कहा : भाजपा ‘‘ दे रही पिछले दरवाजे से धमकी’’

संबंधित समाचार