लखनऊ: पत्नी का आरोप- गर्भावस्था के दौरान पति ने दवा खिलाकर कराया गर्भपात, हालत बिगड़ने पर छोड़ा मायके, रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ, अमृत विचार। पीजीआई थाने में एक विवाहिता ने ससुराल पक्ष के खिलाफ लिखित शिकायत देते हुए छह परिवारिक सदस्यों पर डीपी एक्ट के तहत मारपीट, गाली गलौज और धमकाने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। विवाहिता का आरोप है कि गर्भावस्था के दौरान पति ने दवाई खिला उसका गर्भपात कर दिया। हालत बिगड़ने पर उसे मायके में छोड़ दिया।
एल्डिको उद्यान रायबरेली रोड निवासी एकता श्रीवास्तव की शादी वर्ष 2013 में गौतमबुद्धनगर के रहने वाले उत्कर्ष श्रीवास्तव से हुई थी। पीड़िता ने बताया कि ससुराल में उसे दहेज की अतिरिक्त मांग के लिए परेशान किया जाता था। आरोप है कि जब उनके एक बेटी को जन्म दिया तो उसे और भी प्रताड़ित किया जाने लगा।
कई बार उसने मायके वालों से भी शिकायत की लेकिन परिजनों ने दपंति के बीच समझौता करा दिया। आरोप है कि जब वह दूसरी बार गर्भवती हुई तो पति उत्कर्ष श्रीवास्तव ने परिवारिक सदस्यों के संग मिलकर दवाई खिला जबरन गर्भपात कर दिया। हालत बिगड़ने पर उसे मायके में छोड़ दिया।
परिजनों ने समझौते का प्रयास किया लेकिन बात नहीं बनी। इसके बाद पीड़िता ने पीजीआई थाने में लिखित शिकायत देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीजीआई प्रभारी निरीक्षक राना राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले की गहनता से जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ: घर बैठे कमाई का झांसा देकर महिला समेत एक अन्य से ठगे 7.09 लाख, पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
