बहराइच : मेंथा की पेराई करते समय टंकी में हुआ ब्लास्ट, 5 लोग झुलसे

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, बहराइच । जिले के रमपुरवा गांव में बुधवार को मेंथा पेराई के दौरान टंकी में ब्लास्ट हो गया, जिससे आग लग गई। अग्निकांड में बालक समेत पांच लोग झुलस गए। सभी का इलाज निजी चिकित्सक के यहां चल रहा है।

सुजौली थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत रमपुरवा के मजरा हरैय्या में मेंथा की टंकी लगी हुई है। बुधवार दोपहर में 12 बजे गांव निवासी 40 वर्षीय भागवत रानी पत्नी दयाराम, अपने बेटे दिव्यांशु व बेटी अंजली के साथ खेत में लगी मेंथा की टंकी में पेराई कर रही थी। तभी अचानक टंकी में ब्लास्ट हो गया, जिससे आग लग गई। आग लगने से सभी झुलस गए। वहीं पास खड़े बच्चे 5 वर्षीय अर्पित व चार वर्षीय लाजो भी झुलस गए।

घटना के बाद फौरन स्थानीय लोग जमा हो गए। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनोद कुमार भी मौके पर पहुच गए। प्रधान प्रतिनिधि ने तत्काल घायलों को चफरिया में स्थित एक निजी चिकित्सक के यहां ले जाकर उनका इलाज कराया। घटना से लोग सहमे हुए हैं। वहीं मेंथा की टंकी में ब्लॉस्ट होने की घटना से काफी नुकसान भी हुआ है। क्षेत्र के लोगों में दहशत फैल गई।

ये भी पढ़ें - बहराइच : भारतीय बाजार से 100 रूपये से अधिक की खरीदारी पर देना पड़ेगा कस्टम शुल्क

संबंधित समाचार