Kirron Kher Birthday : अनुपम खेर ने शेयर की तस्वीरें, बोले- 50 साल गुजर गए..,आप अब भी वैसी ही हैं, जैसी तब थीं
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने अपनी पत्नी किरण खेर को जन्मदिन की बधाई देते हुये उनकी कुछ अनदेखी पिक्चर्स सोशल मीडिया पर शेयर की है।

किरण खेर आज अपना 71वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर उनके पति अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर किरण खेर की कुछ अनदेखी पिक्चर्स शेयर की हैं और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है।

अनुपम खेर ने फोटो शेयर करते हुए लिखा,हैप्पी बर्थडे किरण! मैं दुआ करता हूं कि आपकी जिंदगी लंबी, स्वस्थ और खुशियों से भरी हो। मैं आपको करीब 50 सालों से जानता हूं।

मैंने आपको पहली बार 1974 में चंडीगढ़ के डिपार्टमेंट ऑफ इंडियन थिएटर में देखा।आप पंजाब यूनिवर्सिटी की स्टार स्टूडेंट हुआ करती थीं।

पढ़ाई में कोई आपका मुकाबला नहीं कर सकता था, आप नेशनल बैडमिंटन प्लेयर थीं और थिएटर में एक्टिंग भी करती थीं। 50 साल गुजर गए..आप अब भी वैसी ही हैं, जैसी तब थीं, या शायद उससे कहीं बेहतर।

आपके जिंदगी की चुनौतियों का भिड़कर सामना किया और हर बार जीत हासिल की है। मैं आशा करता हूं कि आप आगे भी ऐसे ही लोगों का प्यार, भरोसा और उनका दिल जीतें। आपके लिए ढ़ेर सारा प्यार!
https://www.instagram.com/p/CtdJOrzI5Xu/
