Kirron Kher Birthday : अनुपम खेर ने शेयर की तस्वीरें, बोले- 50 साल गुजर गए..,आप अब भी वैसी ही हैं, जैसी तब थीं

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने अपनी पत्नी किरण खेर को जन्मदिन की बधाई देते हुये उनकी कुछ अनदेखी पिक्चर्स सोशल मीडिया पर शेयर की है।

Snapinsta.app_353735027_1279617399326073_5824822673299568754_n_1080

किरण खेर आज अपना 71वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर उनके पति अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर किरण खेर की कुछ अनदेखी पिक्चर्स शेयर की हैं और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है।

Snapinsta.app_353373655_1353201545242790_5783244172133369270_n_1080

 अनुपम खेर ने फोटो शेयर करते हुए लिखा,हैप्पी बर्थडे किरण! मैं दुआ करता हूं कि आपकी जिंदगी लंबी, स्वस्थ और खुशियों से भरी हो। मैं आपको करीब 50 सालों से जानता हूं।

Snapinsta.app_353587198_672835381318516_8424625319051204771_n_1080

मैंने आपको पहली बार 1974 में चंडीगढ़ के डिपार्टमेंट ऑफ इंडियन थिएटर में देखा।आप पंजाब यूनिवर्सिटी की स्टार स्टूडेंट हुआ करती थीं।

Snapinsta.app_353611393_634619848723026_7111899129176891485_n_1080

 पढ़ाई में कोई आपका मुकाबला नहीं कर सकता था, आप नेशनल बैडमिंटन प्लेयर थीं और थिएटर में एक्टिंग भी करती थीं। 50 साल गुजर गए..आप अब भी वैसी ही हैं, जैसी तब थीं, या शायद उससे कहीं बेहतर।

Snapinsta.app_353457389_6389834884395475_6955734399403258089_n_1080

आपके जिंदगी की चुनौतियों का भिड़कर सामना किया और हर बार जीत हासिल की है। मैं आशा करता हूं कि आप आगे भी ऐसे ही लोगों का प्यार, भरोसा और उनका दिल जीतें। आपके लिए ढ़ेर सारा प्यार! 

https://www.instagram.com/p/CtdJOrzI5Xu/

ये भी पढ़ें:- साहिर लुधियानवी की प्रेम कहानी पर बायोपिक बनाएंगे संजय लीला भंसाली, बोले- सिर्फ अभ‍िषेक बच्‍चन के साथ ही बनेगी, दूसरा कोई एक्‍टर नहीं

संबंधित समाचार