बहराइच : कार और बाइक की जोरदार टक्कर से दो की मौत, चार घायल
अमृत विचार, बहराइच । लखनऊ बहराइच मार्ग पर बुधवार रात को कार और बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें दो युवकों की मौत हो गई। जबकि कार सवार चार लोग घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के सोनहुआ गांव निवासी बीरबल (26) पुत्र आज्ञा राम और जरवल रोड थाना क्षेत्र के अहाता गांव निवासी सर्वेश कुमार (25) पुत्र ढोढ़े बाइक से लखनऊ की ओर जा रहे थे। लखनऊ बहराइच मार्ग पर जरवल रोड थाना क्षेत्र के धनराज पुर गांव के निकट रात आठ बजे बाइक और कार में आमने सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि कार सवार प्रेम चंद्र (35) पुत्र तिलक राम, श्यामा पत्नी प्रेम चंद (30), कमला देवी पत्नी तिलक राम समेत चार लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी मुस्तफाबाद में भर्ती कराया गया। यहां घायलों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह ने बताया कि भीषण टक्कर में बाइक सवार दोनों युवक की मौत हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया है कि दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जाएगी।
ये भी पढ़ें - अयोध्या : शिक्षा महानिदेशक अचानक बीएसए दफ्तर पहुंचे, निरीक्षण के बाद की समीक्षा
