बरेली: खतरनाक और अवैध यूनिपोल हटाने पर नहीं निगम का ध्यान

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। शहर में अवैध यूनिपोल और होर्डिंग्स से एजेंसी खुद जेब भर रही लेकिन नगर निगम को राजस्व नहीं दे रही है। ट्राईपोल को अनुमति के बगैर लगा दिया है। पुलों के पास मानक के विपरीत कंटीलीवर लगा दिया गया। घरों की छतों पर छोटे लगे विज्ञापन तो छोटे दर्शाए गए हैं लेकिन मौके पर बड़े विज्ञापन लगाकर राजस्व को हानि पहुंचाई जा रही है।

नगर निगम की टीम इन दिनों अवैध यूनिपोल और होर्डिंग्स के खिलाफ अभियान चलाकर उन्हें हटा रही है। मानक के विपरीत लगे यूनिपोल, होर्डिंग्स कंटीलीवर अब भी वैसे ही लगे हैं। उन पर टीम फिलहाल ध्यान नहीं दे रही है। विकास भवन से शहामतगंज पुल पर चलते ही लगा कंटीलीवर मानक के विपरीत लगा है। तेज हवा चलने पर इसके गिरने की संभावना है। यह झंडे की तरह लगाया गया है जबकि इसे पोल से तीन फीट पीछे होना चाहिए था। पुल पर चढ़ने के दौरान दूर से लगता है कि यह विज्ञापन पट पुल से सटा है। सेटेलाइट चौराहे पर पुलिस चौकी के पास लगे ट्राईपोल की तो अनुमति नहीं है। सेटेलाइट पुल से आरटीओ की ओर जाने पर सेतु निगम का लगा यूनिपोल मानक के अनुसार लगा है लेकिन इसका लोहे का पोल टेढ़ा हो गया है। यह भी दुर्घटना को दावत दे रहा है। इसके आगे लगा कंटीलीवर भी मानक के विपरीत लगाया गया है।

इंट्री गेट को नहीं हटा सकी निगम की टीम
बुधवार को कर निर्धारण अधिकारी ललतेश सक्सेना टीम के साथ झूलेलाल द्वार पर लगे गेट इंट्री को हटाने पहुंचे थे। टीम अपनी कार्रवाई करती तभी वहां एजेंसी के लोग भी पहुंच गये। नगर निगम ने जिस एजेंसी को शहर में विज्ञापन का ठेका दिया ,उस एजेंसी ने उसी पोल पर दूसरे व्यक्ति को विज्ञापन लगाने की अनुमति दे दी। अब आरोप है कि व्यक्ति ने एजेंसी को साल भर भुगतान किया लेकिन एजेंसी ने निगम में पैसा जमा नहीं किया तो निगम अफसर उसे हटाने पहुंच गये। तेज धूप में काफी देर तक अफसर और व्यापारियों के बीच वार्ता का दौर चला। फिलहाल विज्ञापन पोल हटाने से पहले नगर आयुक्त से वार्ता करने की बात तय हुई। व्यापारी नगर आयुक्त से वार्ता करने पहुंचे लेकिन नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स के वीसी में व्यस्त होने के कारण वार्ता नहीं हो सकी है।

बिपरजाय को लेकर लखनऊ सहित समेत कई शहरों में होर्डिंग हटाने के आदेश हुए हैं। बरेली में टेढ़े पोल और मानकों के विपरीत पुल के पास राहगीरों के ऊपर लगे कंटीलीवर तेज हवा में हादसों को दावत दे रहे हैं। इन्हें हटाने के संबंध में फिलहाल नगर निगम के पास कोई आदेश नहीं आया है।

शहर में अवैध यूनिपोल और होर्डिंग्स को हटाया जा रहा है। जुर्माना वसूला गया है। पोल टेढ़े होने की जानकारी नहीं है। बिपरजाय को लेकर बरेली नगर निगम में फिलहाल कोई आदेश नहीं है। -अजीत कुमार सिंह, अपर नगर आयुक्त द्वितीय

ये भी पढे़ं- बरेली: रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं, आत्मिक सुख के लिए करें रक्तदान- डॉ. लता अग्रवाल

 

 

संबंधित समाचार