अयोध्या के विकास कार्यों की गुणवत्ता से न हो समझौता, शासन में बैठे अधिकारी करें स्थलीय सत्यापन : सीएम

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अयोध्या । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या में विकास कार्यों की प्राथमिकता तय करके निर्माण सम्बंधी कार्यों को बरसात के पूर्व पूरा करा लें। कार्यों की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता न हों। सभी कार्यों को 30 जून से 31 जुलाई तक पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शासन में बैठे अधिकारी समय-समय पर अयोध्या आकर भौतिक स्थलीय सत्यापन करें। मुख्यमंत्री बुधवार को अपने दो दिन के दौरे पर अयोध्या पहुंचने के पश्चात आयुक्त कार्यालय में अयोध्या विजन 2047 के विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।

789

बैठक में परियोजनाओं का प्रस्तुतीकरण अपर मुख्य सचिव आवास एवं नियोजन नितिन रमेश गोकर्ण द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के समक्ष 65 क्रियात्मक परियोजनाओं की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। मुख्यमंत्री के सर्वोच्च प्राथमिक कार्यक्रम में रामपथ है, जिसका 30 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। अंतिम तिथि 31 दिसम्बर निर्धारित की गयी है। श्री राम जन्मभूमि पथ का 91 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। इसी प्रकार भक्ति पथ का 44 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। इसे 31 जुलाई तक पूर्ण करने के निर्देश दिये गये है।

समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राथमिकता तय करते हुये सभी कार्यो को गुणावत्ता के साथ पूरा किया जाय। मण्डलायुक्त गौरव दयाल द्वारा भी प्रगति की जानकारी दी गयी। मुख्यमंत्री द्वारा आयुक्त सभागार में अयोध्या विजन के अंतर्गत कराए जा रहे विकास कार्यों की गहन समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री ने अयोध्या को विश्वस्तरीय पर्यटन नगरी बनाए जाने तथा इसके धार्मिक एवं सांस्कृतिक के अनुरूप कार्य करें जिन कार्यों को पूरा होना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही अयोध्या का स्वरूप बदलेगा। अयोध्या धाम अपने नाम के अनुकूल भव्यता एवं आकर्षण को बढ़ाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करें। मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के निर्माण में रनवे का 84 प्रतिशत से अधिक तथा भवन निर्माण के कार्य को तेजी से करने के निर्देश दिये गये।

567869

इन-इन कार्यों की समीक्षा की

वाराणसी लखनऊ रेल सेक्शन दर्शन नगर के पास फोरलेन रेल ऊपरीगामी क्षेत्र का, 14 कोसी परिक्रमा मार्ग पर सूर्य कुंड स्थित रेलवे समपार संख्या 105 पर 2 लेन उपरिगामी सेतु का कार्य, फतेहगंज समपार संख्या 118 ए पर 2 लेन ऊपरीगामी सेतु, टेढ़ी बाजार चैराहा पूर्वी वाहन पार्किंग एवं दुकान, निर्माण कार्य, कौसलेस कुंज में वाहन पार्किंग एवं दुकानों का निर्माण कार्य, कुंडों, घाटों सहित अन्य परियोजनाओं के निर्माण कार्य की समीक्षा की गई। बैठक में सांसद लल्लू सिंह, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, विधायकगण रामचन्द्र यादव, वेदप्रकाश गुप्ता, अमित सिंह, अभय सिंह, अवधेश प्रसाद, एमएलसी  हरिओम पांडेय आदि उपस्थित थे। बैठक के पश्चात मुख्यमंत्री द्वारा अयोध्या में चल रहे विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण भी किया गया।

अपर मुख्य सचिव ऊर्जा, प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग, प्रमुख सचिव पर्यटन आदि द्वारा विभिन्न बिन्दुओं की जानकारी दी गयी। विभागवार समीक्षा में सम्बंधित विभाग के अधिकारी अपने-अपने विभाग से सम्बंधित कार्यो को अद्यतन प्रगति से अवगत कराया।

67876

रामलला का दर्शन कर मन्दिर निर्माण के कार्यों का किया अवलोकन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिन के दौरे पर बुधवार की शाम अयोध्या पहुंचे। रामकथा पार्क में हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद भारी सुरक्षा बलों की मौजूदगी में वह सीधे हनुमानगढ़ी में दर्शन करने को पहुंचे। यहां बजरंगबली का आशीर्वाद लेकर रामलला के दर्शन को रवाना हुए। इसके बाद उन्होंने मन्दिर निर्माण कार्यों की प्रगति का भी अवलोकन किया। वह रात्रि में अयोध्या विश्राम करेंगे। गुरुवार को भरतकुंड में जनसभा को संबोधित करेंगे। रामकथा पार्क पर सीएम का स्वागत करने के लिए सांसद लल्लू सिंह, महापौर गिरिशपति त्रिपाठी, एमएलसी हरिओम पांडेय, निवर्तमान मेयर ऋषिकेश उपाध्याय, जिला अध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्र व अन्य मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - लखनऊ : फर्जी रजिस्ट्री करने वाला एलडीए का कनिष्ठ लिपिक बर्खास्त

संबंधित समाचार