बांदा : 4 दिन के लिए मटौंध-मनवारा Route पर No Entry

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बांदा, अमृत विचार। झांसी रेल मार्ग पर रेलवे क्रासिंग पर चलने वाले मरम्मत कार्य के कारण चार दिनों तक मटौंध-मनवारा सड़क मार्ग पर फाटक बंद कर दिया गया। यह कार्य रेलपथ की सुरक्षा एवं संरक्षा की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बांदा-झांसी रेल मार्ग पर फाटक संख्या-448 मटौंध-मनवारा के मध्य स्थित समपार फाटक पर रेलपथ व सड़क मरम्मत कार्य के चलते 15 जून को सुबह छह बजे से आवागमन ठप कर दिया गया है। 

9 (35)

18 जून को शाम छह बजे के बाद आवागमन फिर से बहाल कर दिया जाएगा। इस दौरान चार दिनों तक इस रेलवे क्रासिंग पर वाहनों की आवाजाही पर पाबंदी रहेगी। रेल पथ अभियंता ने बताया कि यह कार्य रेलपथ की सुरक्षा एवं संरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में जीआरपी को भी सूचना दे दी गई है, ताकि रेलवे कर्मियों द्वारा मरम्मत कार्य के दौरान कोई परेशानी न हो।

ये भी पढ़ें - बहराइच : आग लगने से घर की गृहस्थी जली, हजारों का नुकसान

संबंधित समाचार