रायबरेली : नवोदय विद्यालय में आयोजित जी-20 कार्यशाला में नई शिक्षा नीति की हुई चर्चा
अमृत विचार, रायबरेली । जवाहर नवोदय विद्यालय में जी-20 आधारित गतिविधियों पर कार्यशाला का आयोजन कर नई शिक्षा नीति एवं जनभागीदारी गतिविधियों पर चर्चा की गई। गुरुवार को बावन बुजुर्ग बल्ला स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के सभागार में जी-20 मिशन पर प्रश्नोत्तरी आधारित छात्रों से विंदुवार चर्चा की गई।
आयोजित सम्मेलन के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी राजेंद्र कुमार शुक्ला ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार बनाई गई योजना के तहत नई शिक्षा नीति व जनभागीदारी मिशन से देश की शिक्षा व्यवस्था व अर्थव्यवस्था में सुधार होगा। विद्यालय के प्राचार्य चंदन बागीस ने कहा कि जी -20 विश्व के 19 प्रमुख देशों और यूरोपियन यूनियन का साझा मंच है। जिसका उद्देश्य ग्लोबल इकोनॉमी, रोजगार सृजन एवं पर्यावरण संरक्षण, कौशल विकास एवं जल संरक्षण को विकसित करना है। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र मास्टर शुभम गुप्ता ने भी जी-020 के महत्व पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम के अंत में उप प्राचार्य श्री नारायण दास रस्तोगी ने सभी को उनके महत्वपूर्ण संदेश के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। सभा का संचालन अवनीश कुमार सिंह ने किया, इस अवसर पर निर्णय कुमार सिन्हा, कीर्ति गुप्ता, संध्या गुप्ता, शिवाकांत द्विवेदी, अंशिका गुप्ता, विनय कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें - अमेठी : आरिफ के बाद अब टूटी चंदन और सारस की दोस्ती
