दिल्ली के राजपथ जैसा दिखेगा अयोध्या का रामपथ : सीएम योगी
अमृत विचार, अयोध्या । भरत की तपोस्थली भरतकुंड में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बड़े लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए शुरुआती कठिनाई झेलनी पड़ती है। अगले चार-छह महीने में अयोध्या की सड़कें दिल्ली की राजपथ सी लगेंगी, हमने उसका नाम रामपथ ही रखा है।
पंचकोसी, 14 कोसी, चौरासीकोसी, नया बाईपास, रिंग रोड, फ्लाईओवर बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर बड़ी सिटी अयोध्या से जुड़ना चाहती है। यह नई अयोध्या है। इस बार दीपोत्सव का 21 लाख दीप प्रज्ज्वलन का लक्ष्य रखिए। अगले वर्ष हमारे श्रीराम आने वाले हैं।
केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर मुख्यमंत्री तपोस्थली भरतकुंड नंदीग्राम में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। योगी आदित्यनाथ ने 2 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास अकेले अयोध्या लोकसभा सीट के लिए किया। उन्होंने कहा कि मैं बुधवार दोपहर के बाद आ गया और देर रात्रि 12 बजे तक यहां की विकास की परियोजनाओं को देखता रहा।
जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री ने जनपद की 44 परियोजनाओं का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि देश में अयोध्या को छोड़ कोई ऐसा शहर नहीं, जहां एक साथ 32 हजार करोड़ की परियोजनाएं चल रहीं हैं। महाजनसंपर्क अभियान जनसभा को संबोधित करते हुये कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान /जनपद के प्रभारी मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने स्वागत किया।
महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि अयोध्या के जनसामान्य ने जो प्रेम एवं सहयोग हमें प्रदान किया है उसके लिए हम सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने केन्द्र के मोदी सरकार एवं प्रदेश के योगी सरकार (डबल इंजन की सरकार) अयोध्या को उसके धार्मिक एवं सांस्कृतिक स्वरूप को विश्व स्तर पर प्रदान कर रही है, जो त्रेतायुग के समान होगी।
शासन के प्रमुख अधिकारियों में प्रमुख सचिव सूचना/गृह संजय प्रसाद, मंडलायुक्त श्री गौरव दयाल, आईजी प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी, नगर आयुक्त विशाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें - अयोध्या : लापता कारोबारी के मामले में पुलिस ने दर्ज की अपहरण की रिपोर्ट
