प्रयागराज : हाईकोर्ट ने पांच न्यायिक अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में किया परिवर्तन
अमृत विचार, प्रयागराज । इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पांच न्यायिक अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया है। उक्त जानकारी इलाहाबाद हाईकोर्ट के महानिबंधक राजीव भारती ने एक अधिसूचना द्वारा जारी की है। जिन अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया गया है, उनमें सर्वप्रथम श्रीमती रचना सिंह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायबरेली को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ विशेष न्यायाधीश रायबरेली के पद का भार दिया गया है। अब यह उत्तर प्रदेश आवश्यक वस्तु (विशेष प्रावधान) अधिनियम, 1981 की धारा 12-ए के अंतर्गत आने वाले मामलों को देखेंगी।
इसके अतिरिक्त प्रभात कुमार यादव विशेष न्यायाधीश/ अपर जिला सत्र न्यायाधीश रायबरेली को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायबरेली के पद पर, त्रिपुरारी मिश्रा अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायबरेली को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ विशेष न्यायाधीश रायबरेली के पद की जिम्मेदारी दी गई है। अब यह अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 की धारा 14 के अंतर्गत आने वाले मामलों को देखेंगे।
सतीश कुमार त्रिपाठी विशेष न्यायाधीश/ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायबरेली को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायबरेली के पद की जिम्मेदारी दी गई है और पंकज जायसवाल अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायबरेली को निबंधक (न्यायिक) उच्च न्यायालय इलाहाबाद के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
ये भी पढ़ें - लखनऊ : गोमती नगर में एलडीए ने निर्माणाधीन भवन किया सील
