मुरादाबाद: पुत्रवधु के भाइयों पर जान से मारने की कोशिश का आरोप, रिपोर्ट दर्ज
नागफनी थाना क्षेत्र का मामला, भतीजी के घर आया था पीड़ित
मुरादाबाद, अमृत विचार। उत्तराखंड निवासी पीड़ित ने पुत्रवधु के भाइयों पर जान से मारने की कोशिश के आरोप में नागफनी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि बहू काफी समय से मायके में रह रही थी। वह ससुर से बेटे और उसके लिए मकान बनाने की मांग कर रही थी।
पौढ़ी गढ़वाल निवासी अथर हुसैन ने दी तहरीर में बताया कि उसके बेटे मोहम्मद अजीम का निकाह दो साल पहले मुगलपुरा थाना क्षेत्र निवासी नगमा अंजुम से हुआ था। छह माह से पति- पत्नी में विवाद चल रहा था। जिस कारण नगमा अपने मायके में रह रही थी। आरोप है कि वह ससुर से मुरादाबाद में मकान दिलाने को कह रही थी। उसका कहना था कि जब तक मकान नहीं लेकर देंगे तब तक वह ससुराल नहीं आएगी।
11 जून को अथर नागफनी थाना क्षेत्र निवासी भतीजी के घर आया था। तभी नगमा के भाई काजिम अली, नाजिम, मुन्जम और तनज्जुम वहां पहुंचे और उसपर मकान दिलाने का दबाव बनाने लगे। विरोध करने पर गाली-गलौज व मारपीट की। इतना ही नहीं जान से मारने की नीयत से चाकू से हमला किया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चारों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : पुलिस का परिचय पत्र दिखा सर्राफ के कर्मचारी से लूटे आठ लाख के जेवर
