मुरादाबाद : पुलिस का परिचय पत्र दिखा सर्राफ के कर्मचारी से लूटे आठ लाख के जेवर
दो बाइक सवार चार लुटेरों ने मंडी चौक के बाजार में घटना को दिया अंजाम, सर्राफ विनीत का कर्मचारी धामपुर से गहनों पर हॉलमार्क लगवाने आया था
मुरादाबाद, अमृत विचार। मुगलपुरा थाना क्षेत्र में बाजार में शुक्रवार दोपहर दो बाइक सवार चार लुटेरों ने पुलिस का परिचय पत्र दिखाकर धामपुर के सर्राफ के कर्मचारी से आठ लाख के सोने-चांदी के जेवर लूट लिए। घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा गया। आरोपियों की तस्वीरें दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कैमरा की फुटेज खंगाली है।
मंडी चौक निवासी आरटीआई एक्टिविस्ट पवन अग्रवाल ने बताया कि उनके बहनोई विनीत बंसल की बिजनौर के धामपुर में रवि प्रकाश एंड संस के नाम से ज्वैलरी की दुकान है। उनका कर्मचारी नितेश रस्तोगी शुक्रवार को सोने-चांदी के जेवर लेकर मुरादाबाद में होलमार्क लगवाने आया था। उसके बैग में सोने की अंगूठियां और कानों के टॉप्स समेत लगभग आठ लाख रुपये के जेवर थे। जिनका वजन लगभग 125 ग्राम था। नितेश होलमॉर्क लगवाने के बाद लौट रहा था। नितेश रस्तोगी ने बताया कि वह पैदल ही बाजार में जा रहा था।
उनके हाथ में जेवर का बैग था। जब वह मंडी चौक में गणेश मोहल्ले के कोने पर पहुंचा। तभी दो बाइकों पर सवार चार युवकों ने उसे रोक लिया। युवकों ने उसे यूपी पुलिस का परिचय पत्र दिखाते हुए चेकिंग के लिए बैग ले लिया और कहा कि इसमें ड्रग्स लेकर जा रहा है। इसके बाद चारों जेवर निकाल कर बैग फेंककर फरार हो गए। नितेश ने पुलिस और व्यापारियों को घटना की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। बाजार में दुकानों के आगे लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी है।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : कान्हा गोशाला में बदइंतजामी और अटल पथ पर गंदगी देख भड़के नगर आयुक्त
