बरेली: 50 बीघा में बन रहीं तीन अवैध कालोनियों पर चला बुलडोजर, बीडीए ने किया ध्वस्त

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। बैरियर टू और हवाई अड्डे के आसपास अब्दुल्ला पुर रोड खजुरिया जुल्फिकार में 50 बीघा में विकसित की जा रहीं तीन अवैध कालोनियों को बीडीए ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया।

बीडीए के प्रवर्तन दल ने शुक्रवार को पाया कि अर्जुन पाल पटेल द्वारा लगभग 20 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से काॅलोनी को विकसित कर सड़क, नाली, साइट ऑफिस एवं भूखंडों का चिन्हांकन कार्य किया जा रहा था। इसी गांव में राकेश पटेल द्वारा लगभग 15 बीघा क्षेत्रफल में और चन्द्रपाल द्वारा 15 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से कालोनी का निर्माण किया जा रहा था। कोई भी निर्माणकर्ता से कोई भी बीडीए से स्वीकृत ले आउट नहीं दिखा पाया। इसी के बाद प्रवर्तन दल ने तीनों जगह बुलडोजर चलाकर वहां हुए निर्माण कार्य को ध्वस्त कर दिया।

यह भी पढ़ें- मजारें वैध...सरकार अवैध, हमारे सीने पर चलेगा बुलडोजर- मौलाना तौकीर रज़ा खान

संबंधित समाचार