शाहजहांपुर: सीवर के गड्ढे में ट्रक फंसने से पाइप लाइन टूटी, दुकानों में भरा पानी
शाहजहांपुर, अमृत विचार। सीवरेज की खुदाई मुसीबत बनती जा रही है। शुक्रवार की सुबह गड्ढे में ट्रक फंसने से पेयजल की पाइप लाइन टूट गई, जिससे पानी भरने लगा। दुकानों तक में पानी घुस गया। दुकानदार जब दुकानें खोलने आए तो चारों तरफ पानी और कीचड़ देख आक्रोशित हो उठे। नगर आयुक्त से शिकायत के बाद पेयजल की पाइप लाइन दुरुस्त की गई, तब राहत मिली।
बता दें कि महानगर में सीवरेज निर्माण का ठेका गाजियाबाद की कंपनी को दिया गया है। शहर में लाल इमली चौराहे से सुभाषनगर जाने वाले रोड, अंटा चौराहे से लेकर बेरी चौकी, माला खाना मोड़, कच्चा कटरा मोड़ से राजघाट मुख्य मार्ग तक, घंटाघर से बीएसएनएल दफ्तर के सामने से लाल इमली चौराहा तक सीवर लाइन की खुदाई का कार्य पूर्ण हो चुका है।
सड़कों पर गड्ढों की वजह से लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं। अब बहादुरगंज की गल्ला मंडी में खुदाई से सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। यहां खुदाई की वजह से दुकानों में मिट्टी भर रही है। वहीं शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे गल्ला मंडी में माल लेकर आए ट्रक का अगला पहिया गड्ढे में धंस जाने से पेयजल की पाइप लाइन फूट गई, जिससे दुकानों में पानी भर गया।
हालांकि आनन फानन कुछ देर में ही जेसीबी की मदद से ट्रक का पहिया निकाल दिया गया। दुकानदारों ने जल निगम के अधिशासी अभियंता सुनील कुमार यादव से इस समस्या की बात बताई, लेकिन यही रटारटाया जवाब मिला कि निर्माण हो रहा है तो थोड़ी परेशानी तो होगी ही। अधिशासी अभियंता ने कहा कि विकास कार्य में आप लोग सहयोग करें और धैर्य बनाएं रखें।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत, चालक फरार
