अयोध्या : हाइवे पर कंटेनर व टैंकर में भिड़ंत के बाद लगी आग, दो जिंदा जले, दो के फंसे होने की आशंका
शुक्रवार रात दो बजे हुआ हादसा, रेस्क्यू आपरेशन जारी
अयोध्या, अमृत विचार। पटरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत रानीमऊ चौराहा के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार भोर में बड़ा हादसा हो गया। विपरीत दिशा से आ रहे कंटेनर और टैंकर में भिड़ंत के बाद टैंकर में आग लग गई। जिसमें दो लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई जबकि दो के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। हादसे के बाद से शुरू हुआ रेस्क्यू आपरेशन अभी भी जारी है। पुलिस ने दो लोगों के शव बाहर निकाले है। सीओ ने दो लोगों के मरने की पुष्टि की है।
बताया जाता है कि शनिवार भोर में करीब दो बजे रानीमऊ के पास कंटेनर ट्रक और टैंकर आमने सामने से भिड़ गए। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि टैंकर में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने दोनों गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पर पहुंची पटरंगा पुलिस ने कंटेनर ट्रक में फंसे चालक को किसी तरह बाहर निकाल कर सीएचसी मवई भेजवाया। रात से ही रुदौली सर्किल के चारों थानों की फोर्स मौजूद है।
रुदौली, रामसनेहीघाट, रौनाही व अयोध्या जनपद से फायर बिग्रेड की गाड़ियों को मंगा कर आग बुझाने का काम किया गया। बताया जाता है कि डीजल से भरे टैंकर में लगी आग बुझाने में पुलिस और फायर ब्रिगेड को सात घंटे से अधिक का समय लग गया। सुबह करीब छह बजे जेसीबी मशीन की मदद से दोनों वाहनों को अलग कर दिया गया है। इस हादसे से कई किलोमीटर तक लंबा जाम लगा रहा।सीओ रुदौली सतेंद्र भूषण तिवारी के अनुसार अभी तक दो शव बरामद किए गए हैं। शेष की तलाश जारी है। दोनों की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है। उन्होंने बताया कि रेस्क्यू आपरेशन जारी है। उन्होंने बताया कि रुदौली सर्किल के चारों थानों की पुलिस मौके पर मौजूद है।
यह भी पढ़ें : लखनऊ : मामूली विवाद में युवक को कीले लगे पटरे व ईंट से पीट-पीटकर किया लहूलुहान
