ISIS Attack in Uganda : युगांडा में ISIS से जुड़े बंदूकधारियों ने स्कूल पर किया हमला, 25 लोगों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

युगांडा। अफ्रीकी देश युगांडा के पश्चिमी हिस्से में स्थित एक स्कूल में आईएसआईएस से जुड़े बंदूकधारियों ने स्कूल पर हमला किया है। बताया जा रहा है कि इस हमले में 25 लोगों की मौत हुई है। मरने वालों में ज्यादातर छात्र बताए जा रहे हैं। घटना 16 जून देर रात की है। 

युगांडा पुलिस फोर्स ने जानकारी दी कि युगांडा के पश्चिमी  हिस्से में स्थित म्पोंडवे में लुबिरिरा सेकेंडरी स्कूल में हुए आतंकवादी हमले में 25 लोग मारे गए। वहीं आठ घायल हो गए। घायलों को नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। हालांकि पुलिस ने ये नहीं बताया कि मरने वालों में कितने छात्र शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक, घटना के बाद सैनिकों ने हमलावरों का पीछा भी किया। लेकिन, वे कांगो के विरुंगा नेशनल पार्क की ओर भागने में सफल हो गए।

बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब आईएसआईएस से जुड़े किसी आतंकी ने अफ्रीका के किसी देश में हमला किया हो। इससे पहले इसी साल अप्रैल के महीने में एडीएफ के आतंकियों ने कांगो के पूर्वी लोकतांत्रिक गणराज्य में एक गांव पर हमला किया था।

ये भी पढ़ें : PM Modi US Visit : 'प्रधानमंत्री मोदी की राजकीय यात्रा भारत-अमेरिका के संबंधों में अहम पल', अमेरिकी शीर्ष सांसदों ने स्वागत में जारी किए वीडियो संदेश

 

संबंधित समाचार