वाराणसी पहुंचे अमिताभ ठाकुर, कहा - PM के संसदीय क्षेत्र में नहीं हुआ कोई विकास 

वाराणसी पहुंचे अमिताभ ठाकुर, कहा - PM के संसदीय क्षेत्र में नहीं हुआ कोई विकास 

वाराणसी, अमृत विचार। अधिकार सेना अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर पत्नी नूतन ठाकुर के साथ शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे। इस दौरान अस्सी घाट पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में काशी में हुए विकास कार्यों पर बड़ा सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि काशी प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र है और यहां पर विकास के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ है। 

उन्होंने कहा कि यहां पर 75 फीसदी घोटाला और 25 फीसदी विकास हुआ है , लेकिन आम जनता को तस्वीर कुछ और दिखाई जा रही है। वहीं उन्होंने कहा कि संकुल धारा पोखरे के पास जो 14000000 रुपए का जिक्र हो रहा है उसमें कई बड़े अधिकारियों का हाथ है और उसका क्लिप भी हमारे पास है। अमिताभ ठाकुर ने कहा कि इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की भी मांग हमने की है। उन्होंने कहा कि अगर इस मामले में जाँच नहीं हुई तो इसको लेकर हम हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। उन्होंने क्लिप के विषय में बताया कि उसमें सिर्फ नीचे के ही अधिकारी नहीं है परंतु ऊपर लेबल के अधिकारी उसमें सम्मिलित है जिनकी बातचीत उसमें रिकॉर्ड है।

ये भी पढ़ें -रायबरेली : सो रही किशोरी पर युवक ने किया चाकू से हमला

ताजा समाचार

बरेली: आज से इज्जतनगर दोहना रेल लाइन पर मेगा ब्लॉक, 5 जून तक रेल प्रशासन ने चार ट्रेनों को किया निरस्त
बरेली: इंजीनियरिंग के 60 छात्रों का प्लेसमेंट, स्वर्ण जयंती वर्ष में रुहेलखंड विश्वविद्यालय के छात्रों का बेहतर प्रदर्शन
बरेली: अभी तीन दिन और सताएगी गर्मी, 1 जून को एक-दो स्थानों पर बूंदाबांदी का पूर्वानुमान
'पाकिस्तान ने 1999 में वाजपेयी के साथ किए गए समझौते का ‘उल्लंघन’ किया', नवाज शरीफ ने 25 साल बाद मानी गलती
बरेली: बुजुर्ग महिला को लूटने वाले दो बदमाश सीसीटीवी फुटेज में कैद
बिजनौर: बाग में आम तोड़ने का आरोप लगाकर किशोर को रस्सी से बांधकर पीटा, तीन आरोपी गिरफ्तार