रायबरेली : सो रही किशोरी पर युवक ने किया चाकू से हमला

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

सरेनी / रायबरेली, अमृत विचार। शुक्रवार  रात  घर के अंदर सो रही किशोरी पर गांव के युवक ने चाकू से हमला कर दिया। जिससे किशोरी मामूली रूप से घायल हो गई है। इस दौरान बगल में सो रही किशोरी की मां के जागने पर युवक धमकी देते हुए भाग गया। मामले में पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध घर में घुसकर मारपीट करने और धमकाने का मामला दर्ज किया है।
 
घटना शुक्रवार रात करीब 12 बजे की है। थाना क्षेत्र के फिरोजपुर गांव रहने वाली महिला का कहना है कि रात में वह अपने घर में सो रही थी ।उसके पास उसकी 16 वर्षीय बेटी  चारपाई पर सो रही थी। रात करीब 12 बजे गांव का युवक राजेश कुमार उसके घर में घुस आया और उसने किशोरी को उठाकर बाहर ले जाने का प्रयास किया। किशोरी ने जब उसका विरोध किया तो उसने किशोरी के गले पर चाकू रखकर चुप रहने और बाहर चलने के लिए कहा। इस बीच किशोरी ने अपनी मां को जगा दिया। मां के जागते ही युवक ने किशोरी के पेट पर चाकू से हमला कर दिया। किशोरी ने चाकू को हाथ से पकड़ लिया, जिससे उसके हाथ चोट लग गई। इस बीच मां चीखने चिल्लाने पर युवक उसे धमकी देते हुए बाहर निकल गया। घर के बाहर दूसरा युवक बाइक लिए खड़ा था। जिस पर हमलावर  युवक फरार हो गया। 

पीड़िता ने रात में ही मामले की सूचना पुलिस को दी। उसने शनिवार की सुबह कोतवाली पहुंचकर घटना की तहरीर दी है। पुलिस ने इस घटना को घर में घुसकर मारपीट करने गाली देने और धमकाने का मामला दर्ज किया है। कोटवाल हरकेश सिंह ने बताया कि घटना की प्राथमिकी दर्ज की गई है और जांच की जा रही है।


ये भी पढ़ें -बाराबंकी : खेत को निकले किशोर की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

संबंधित समाचार