बाराबंकी : खेत को निकले किशोर की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

बाराबंकी, अमृत विचार। शनिवार की सुबह छपरा से फरुखाबाद जा रही 15083 उत्सर्ग एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक मंदबुद्धि  किशोर की दर्दनाक मौत हो गयी । मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

दरियाबाद कोतवाली क्षेत्र के बीकापुर निवासी विजय बहादुर के 16 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार की शनिवार की सुबह ट्रेंन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गयी ।  संतोष  मंदबुद्धि था। सुबह वह खेत में सब्जी की तुड़ाई करने जा रहा था कि रास्ते मे वह रुककर शौच करने लगा। इसी बीच गुजरी उत्सर्ग एक्सप्रेस की चपेट में आ गया । जिससे संतोष की दर्दनाक मौत हो गयी । ग्रामीणों ने घटना की सूचना दरियाबाद पुलिस को दी मौके पर कोतवाली प्रभारी दुर्गा प्रसाद शुक्ला अपनी टीम के साथ पहुँचकर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है । संतोष की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें : अयोध्या : बूथ नंबर 4 पर फिर हादसा, ट्रक की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत, दो घायल

संबंधित समाचार