बरेली: ट्यूबवेल के कुएं में गिरकर ग्रामीण की मौत, खेत में धान की फसल के लिए लगा रहा था पानी
बरेली, अमृत विचार। खेत में धान की फसल के लिए पानी लगा रहा किसान ट्यूबबेल के कुएं में गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। देर रात तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश की। जिसके बाद उसका शव कुएं में पड़ा मिला। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बथाना सिरौली क्षेत्र के ग्राम गोटिया निवासी 30 वर्षीय प्रेमपाल पुत्र धर्मपाल कल घर से खाना खाकर खेत पर धान की भराई के लिए गया था। उसी दौरान ही वह अचानक से ट्यूबवेल के कुएं में गिर गया। जब वह देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने मौके पर जाकर देखा और उसका शव कुएं में पढ़ा हुआ था और उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों का कहना है कि प्रेमपाल की किसी से भी कोई रंजिश नहीं थी फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
ये भी पढ़ें- बरेली: दो गांवो को जोड़ने वाले कच्चे रास्ते पर खड़न्जा निर्माण के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि को सौंपा ज्ञापन
