सिंधी भाषा को बचाने की जिम्मेदारी युवाओं की : शहदादपुरी

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अयोध्या । केन्द्रीय साहित्य अकादमी के सदस्य अहमदाबाद से यहां पहुंचे जगदीश शहदादपुरी का डा. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में संचालित अमर शहीद संत कंवर राम साहिब अध्यन केन्द्र में स्वागत किया गया।

मानद सलाहकार ज्ञान प्रकाश टेकचंदानी सरल की अगुवाई में उनको शाल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। श्री शहदादपुरी सिंधी अध्यन केन्द्र देखकर गदगद हो गए। उन्होंने पुस्तकालय की सराहना की। इस अवसर पर उन्होंने अत्यंत दुर्लभ और सिंधी पुस्तकें देखीं। उनके साथ पत्नी मीना शहदादपुरी भी रहीं।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सिंधी भाषा व सिंधी पुस्तकों को बचाने की जिम्मेदारी अब युवाओं की है। इस मौके पर अध्यन केन्द्र के पूर्व निदेशक आर के सिंह, सिंधी समाज के ओमप्रकाश ओमी, मुखिया राजकुमार मोटवानी, शालिनी राजपाल आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - कई देशों के प्रधानमंत्री अब छूते हैं मोदी के पैर : सांसद

संबंधित समाचार