अयोध्या : सार्वजनिक मार्ग संकरा किए जाने के खिलाफ लोगों ने किया प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अयोध्या । निजी भू-स्वामी पर सार्वजनिक संपर्क मार्ग को संकरा किए जाने का आरोप लगाते हुए शनिवार को महोबरा के पास स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया। महापौर तथा नगर निगम प्रशासन से हस्तक्षेप और कार्रवाई की मांग की है।

लोगों का कहना है कि रानोपाली में नर्सिंग होम बाई पास से मोहबरा बाजार एवं सम्बंधित गलियों में इंटरलाकिंग सड़क व नाली से सम्बंधित निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिस संपर्क मार्ग से दरगाह बगिया, बिहारी पुरवा, सीताराम कॉलोनी, श्री महाभर सर कॉलोनी आदि निवासी आते जाते हैं, उसके मोहबरा बाजार वाले मुहाने को अवरूद्ध एवं सँकरा किया जा रहा है।

पहले भी इस तरह की कोशिश की गई तो पुलिस के हस्तक्षेप से रोकवाया गया। मांग रखी है कि इस जनहित विरोधी प्रयास को विफल कराया जाय तथा जल्द से जल्द संपर्क मार्ग दुरुस्त कराया जाय। विरोध प्रदर्शन में नवनीत कुमार, विष्णु कुमार हरिराम, विजयानंद, राजेश यादव, विजय कुमार सिंह, मंजू सिंह, संतलाल करुण, अवधेश कुमार समेत अन्य शामिल रहे।

ये भी पढ़ें - सिंधी भाषा को बचाने की जिम्मेदारी युवाओं की : शहदादपुरी

संबंधित समाचार