बरेली: पुराने अधूरे पड़े....नए आंगनबाड़ी केंद्र बनाने की तैयारी
बरेली, अमृत विचार। जनपद में पिछले साल के कई आंगनबाड़ी केंद्र अधूरे पड़े हैं। कुछ ऐसे हैं, जिनका निर्माण पूरा हो चुका है, मगर हैंडओवर नहीं हो पाए हैं। जबकि इस वित्तीय वर्ष में अफसर 45 नए आंगनबाड़ी केंद्रों का जल्द निर्माण कराने का दावा कर रहे हैं। सवाल है कि जब पुराने अधूरे पड़े हैं तो नए का निर्माण कैसे समय पर पूरा हो पाएगा।
बीते वित्तीय वर्ष 2022-23 में 42 आंगनबाड़ी केंद्र बनाए जाने थे। इनका बजट समय पर भेज दिया गया, लेकिन नवाबगंज में दो, भुता में एक और बिथरी चैनपुर ब्लाक में एक आंगनबाड़ी केंद्र का अभी तक निर्माण पूरा नहीं हो सका है। कहीं कमरा नहीं बन पाया है तो कहीं दीवारों पर प्लास्टर समेत अन्य कार्य होना बाकी हैं।
विभागीय सूत्रों के अनुसार तमाम आंगनबाड़ी केंद्र ऐसे हैं, जो पूरे हो चुके हैं, मगर उनका लाभ नौनिहालों को नहीं मिल पा रहा है। अफसरों की अनदेखी के चलते ऐसे केद्रों को हैंडओवर करने की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है। जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण चंद्र का कहना है कि कार्यदायी संस्था क्षेत्र पंचायत है, जो आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण करा रही है। निर्माणाधीन केंद्रों का कार्य इसी महीने में पूरा होने की उम्मीद है।
ये भी पढे़ं- बरेली: चेकिंग के दौरान रोडवेज बस में बिना टिकट नौ यात्री पकड़े
