बरेली: चेकिंग के दौरान रोडवेज बस में बिना टिकट नौ यात्री पकड़े

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। रोडवेज की बसों में चालकों और परिचालकों का बिना टिकट यात्रा कराने का खेल रुक नहीं रहा है। मुख्यालय की टीम ने बदायूं डिपो की बस में चेकिंग कर नौ यात्रियों को बिना टिकट पकड़ा है। बस में 58 यात्री सवार थे, जिनमें नौ यात्री बिना टिकट थे। जबकि बरेली रीजन के आरएम की टीम को चेकिंग में कोई भी यात्री बिना टिकट नहीं मिला था। अब मामले की जांच कर चालक और परिचालक पर कार्रवाई की जाएगी।

बदायूं डिपो की बस नंबर यूपी 27टी9368 की बस बदायूं से परोर जा रही थी। बस में चालक भगवान दास और परिचालक नीरज कुमार थे। लखनऊ मुख्यालय से आई टीम ने सखानू के पास बस को रोककर सवारियों के टिकट चेक किए। जिसमें बदायूं से कलान जाने वाली पांच और बदायूं से रोरा जाने वाली दो, सखनू जाने वाली दो सवारियां बिना टिकट के मिलीं। बस में चेकिंग के दौरान कुल 58 यात्री मौजूद थे। जिसमें से नौ बिना टिकट के यात्रा करते पाए गए। जिसके बाद टीम ने बिना टिकट के मामले पकड़े जाने की रिपोर्ट मुख्यालय और बरेली रीजन के आरएम दीपक चौधरी को भेज दी है। आरएम दीपक चौधरी ने बताया कि निगम के यातायात निरीक्षक की रिपोर्ट भी ली जाएगी, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अधिकारियों की भूमिका पर उठ रहे सवाल
मुख्यालय की टीम के बदायूं में इतनी बड़ी चोरी पकड़ने पर स्थानीय अधिकारियों की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे हैं। ऐसे में बदायूं के यातायात निरीक्षक से भी स्पष्टीकरण लिया जा सकता है, क्योंकि बसों में इतनी बड़ी चोरी होने पर स्थानीय अधिकारियों की कार्यशैली भी सवालों के घेरों में है।

ये भी पढे़ं- बरेली: रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की टेक्निकल और नॉन टेक्निकल कंपनियां करेंगी चयन

 

 

संबंधित समाचार